उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः होली से पहले बैंककर्मियों को मिली बड़ी खुशखबरी, पढ़ें पूरी खबर - लखनऊ में अगले सप्ताह होने वाली बैंक हड़ताल टल गई है

लखनऊ में अगले सप्ताह होने वाली बैंक हड़ताल टल गई है. यह फैसला इंडियन बैंक्स एसोसिएशन की बैठक में लिया गया. इंडियन बैंक एसोसिएशन ने बैंक यूनियनों की काफी मांगें मान ली है, जिसमें सरकारी बैंकों के कर्मचारियों को जल्द ही वेतन बढ़ोतरी का तोहफा मिलेगा.

etv bharat
होली से पहले बैंककर्मियों को मिली बड़ी खुशखबरी.

By

Published : Mar 3, 2020, 12:43 AM IST

लखनऊ: राजधानी में अगले सप्ताह होने वाली बैंक हड़ताल टल गई है. इंडियन बैंक एसोसिएशन ने बैंक यूनियनों की काफी मांगें मान ली है. इससे सरकारी बैंकों के कर्मचारियों को जल्द ही वेतन बढ़ोतरी का तोहफा मिलेगा. इस मामले में ईटीवी भारत ने देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यूनियन के महामंत्री पवन कुमार से बातचीत की.

होली से पहले बैंककर्मियों को मिली बड़ी खुशखबरी.

ये मांगें हुईं पूरी
सरकारी बैंकों को जल्द ही बढ़ी हुई सैलरी का तोहफा मिलेगा. इसके अलावा 5 दिनी सप्ताह की भी सुविधा मिल सकेगी. बैंक कर्मियों कि सैलरी में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. कर्मचारियों की 31 मार्च 2017 के पे स्केल कंप्लेंट पर वृद्धि की जाएगी.

इंडियन बैंक्स एसोसिएशन की बैठक में हुआ फैसला
इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ यूनियन की बैठक हुई, जिसमें इन मांगों को पूरे करने पर सहमति बनी. वहीं बैंकों में 5 दिन वर्किंग को लेकर एसोसिएशन ने सरकार को एक लेटर लिखा है. इसका अंतिम फैसला वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही लागू होगा.

हड़ताल वापस लेने पर भी सहमति
बैठक में सहमति बनने के बाद बैंक यूनियनों ने अगले सप्ताह तीन दिनी हड़ताल का फैसला वापस ले लिया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय स्टेट बैंक यूनियन के महामंत्री पवन कुमार ने बताया कि आईबीए ने मांगें मानने का फैसला लिया है. इसके बाद सभी कर्मचारियों की सैलरी में 15 परसेंट का इंक्रीमेंट होगा. इसके साथ-साथ कई और सुविधाएं देने का फैसला किया गया है. हड़ताल होने पर बैंक 8 दिन बंद रहते. बता दें अगले सप्ताह होली का त्यौहार है, जिस वजह से रविवार, सोमवार और मंगलवार को बैंक में छुट्टी रहती. वहीं 11, 12 और 13 को हड़ताल प्रस्तावित थी. 14 को सेकंड सेटरडे है और 15 को रविवार. देखा जाए तो पूरे 8 दिन बैंक बंद रहते.

इसे भी पढ़ें:-सोनभद्र हादसाः खदान मालिक सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details