लखनऊ: भारतीय सेना ने अपने सभी डेयरी फार्मों को बंद कर दिया है. रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में तीन साल पहले ही घोषणा कर दी थी. जिसके बाद बुधवार को सेना ने औपचारिक रूप से देश में अपने 29 सैन्य डेयरी फार्मों को बंद कर दिया. इतना ही नहीं, डेयरी फार्म से सेना का ध्वज भी उतार लिया गया.
संक्रामक रोग से चली गई थी 337 गायों की जान
लखनऊ छावनी स्थित मिलिट्री फार्म साल 2018 में ही बंद हो गया था. जहां फ्रिस्वाल नस्ल की 11 सौ गाय पाली गई थीं, जिन्हें सेना ने एक हजार की दर से उत्तराखंड सरकार को बेच दिया था. बता दें कि मिलिट्री डेयरी फार्म को का उपयोग समाप्त होने पर सरकार ने इन सभी फार्मो को बंद करने का फैसला लिया था, जिसके बाद धीरे-धीरे इन्हें बंद कर दिया गया. अब सेना की ओर से आधिकारिक रूप से इन डेयरी फार्मो को बंद करने का ऐलान कर दिया गया. मिलिट्री डेयरी फार्म 1 फरवरी 1889 में तत्कालीन इलाहाबाद छावनी में खोला गया था. इसके बाद लखनऊ समेत देश भर की सभी छावनियों में डेयरी फार्म बनाए गए थे.