लखनऊ :भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती परीक्षा वर्ष 2023-24 के लिए 17 अप्रैल को ऑनलाइन सामान प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया जाएगा. आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) लखनऊ ने इस परीक्षा के लिए 25 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जिनमें से 15 परीक्षा केंद्र राजधानी लखनऊ में बनाए गए हैं. 10 परीक्षा केंद्र कानपुर शहर में बनाए गए हैं. एआरओ की ओर से जारी जानकारी के अनुसार प्रवेश पत्र सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. सेना की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने ट्रेड के अनुसार प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
Agniveer Recruitment Exam : 17 अप्रैल को 25 केंद्रों पर होगी प्रवेश परीक्षा
वर्ष 2023-24 के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा 17 अप्रैल को 25 केंद्रों पर ऑनलाइन सामान प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन होगा. राजधानी लखनऊ में 15 परीक्षा केंद्र हैं. प्रवेश पत्र सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं.
भ्यर्थियों को मोबाइल पर भेजी गई सूचना :सूचना के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में शामिल सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर अलग-अलग चरण में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में शामिल होना है. प्रवेश पत्र जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और एक मैसेज भी उपलब्ध कराया गया है. अभ्यार्थी अपने प्रवेश पत्र अपने ईमेल के माध्यम से निकाल सकते हैं. प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र का नाम पता व परीक्षा का समय सब साफ अक्षरों में अंकित होगा. सभी अभ्यर्थियों को अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना होगा.
प्रवेश पत्र में कोई गलती होने पर रिक्रूटमेंट ऑफिस से करें संपर्क : सेना के प्रवक्ता के अनुसार ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को जो प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं अगर उसमें कोई गलती है तो वह अपने नजदीकी आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस में संपर्क कर उसमें सुधार कर सकते हैं. ज्ञात हो कि भारतीय सेना में पहली बार अपने भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. पहली बार सेना भर्ती के लिए पहले चरण में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित कर आ रही है. इसके बाद मेडिकल प्रशिक्षण व उसके बाद के चरणों का आयोजन किया जाएगा. अभी तक इससे पहले दौड़ का आयोजन होता था. बाकी प्रक्रिया बाद में आयोजित होती थी.
यह भी पढ़ें : चुनाव आचार संहिता लागू होते ही लखनऊ नगर निगम ने हटाए अवैध होर्डिंग और बैनर