उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शेफाली वर्मा ने खेली धुआधार पारी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे T-20 मैच में दी मात - भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंतिम टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 9 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया है. भारतीय टीम की तरफ से शेफाली वर्मा ने धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली

भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

By

Published : Mar 23, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊ:भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए आखिरी टी 20 मैच ने भारतीय टीम ने बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. वहीं मंगलवार को शेफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने भारत को एक बड़ी जीत भी दिलाई. हालांकि T20 सीरीज भारतीय टीम पहले ही दोनों मैच हार कर गवा चुकी है, लेकिन मंगलवार को सम्मान बचाने के लिए उतरी टीम को दर्शकों की वाहवाही भी मिली.

पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 7 विकेट पर 112 रन बनाया. जवाब में भारतीय टीम ने 11वें ओवर में 1 विकेट पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया. शेफाली वर्मा ने 30 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात चौके और पांच जोरदार छक्के जड़े

राजेश्वरी गायकवाड़ की फिरकी में फंसी दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी और जोरदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. राजेश्वरी गायकवाड़ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 9 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए, जबकि अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, दीप्ति शर्मा और सिमरन बहादुर ने एक-एक विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details