लखनऊ : बॉक्सिंग कुश्ती के पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान योगेश्वर दत्त (Internationally renowned wrestler Yogeshwar Dutt) का कहना है कि आने वाले ओलंपिक में भारत कुश्ती में और तरक्की करेगा. भारत को अधिक पदक मिलेंगे क्योंकि यह वह वक्त नहीं है जब हम अपनी तैयारी किया करते थे. हमारी आंखों के सामने कोई रोल मॉडल नहीं हुआ करता था. आज के पहलवानों के सामने रोल मॉडल के तौर पर अनेक पदक विजेता हैं जो ओलंपिक में भारत का झंडा बुलंद कर चुके हैं. सामने अगर रोल मॉडल हो तो तैयारी करना आसान हो जाता है और सफलता कदम चूमती है.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में यह बातें हरियाणा के रहने वाले प्रख्यात पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहीं. योगेश्वर दत्त यहां क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए आए हुए हैं. इस तीन दिवसीय अधिवेशन का आयोजन चिनहट स्थित आनंदी वाटर पार्क में किया जा रहा है. ईटीवी भारत से बातचीत में योगेश्वर दत्त ने कहा कि क्रीड़ा भारती के यहां कार्यक्रम खिलाड़ियों में न केवल राष्ट्रीय भावना जगाते हैं बल्कि उनको अनुशासन और राष्ट्रीयता के स्तर पर और बेहतर बना देते हैं. क्रीड़ा भारती के जरिए भारत में खेलों के विकास को और अधिक मदद मिल रही है. इसीलिए बड़े खिलाड़ी लगातार इस संगठन से जुड़ते जा रहे हैं और खेलों का भला हो रहा है.