उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बोलीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, 2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत - 2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि हमारे समाज में बहुत से लोग हैं, जो बिना बताए अच्छा काम कर रहे हैं. हम सब मिलकर 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बना सकते हैं. मोदी जी ने कहा है कि 2025 तक भारत को टीबीमुक्त बनाना है.

गाजियाबाद में बोलीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, 2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत
गाजियाबाद में बोलीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, 2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत

By

Published : Oct 17, 2021, 10:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहल के बाद गाजियाबाद में अधिकारियों और NGO ने मिलकर 700 जरूरतमंद बच्चों को गोद लिया है. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थीं. इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के विषय पर बात हुई.

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी से जुड़ी कार्यकर्ताओं को प्री-स्कूल किट प्रदान की गई. गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी की गई. साथ ही नवजात बच्चों का अन्नप्राशन का आयोजन हुआ. यही नहीं राज्यपाल ने टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लेने वाली संस्थाओं को भी सम्मानित किया. वहीं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह के लाभार्थियों को राज्यपाल ने चेक भी प्रदान किए. इसके अलावा भारत को टीबी मुक्त बनाने के मिशन को गति देने संबंधी दिशा-निर्देश भी राज्यपाल ने दिए.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि हमारे समाज में बहुत से लोग हैं, जो बिना बताए अच्छा काम कर रहे हैं. हम सब मिलकर 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बना सकते हैं. मोदी जी ने कहा है कि 2025 तक भारत को टीबीमुक्त बनाना है. उन्होंने कहा राजभवन ने अब तक जरूरतमंद 72 बच्चों को गोद लिया है. जहां भी मैं जाती हूं, अधिकारियों को कहती हूं कि आप भी बच्चों को गोद लीजिए. इसी कड़ी में गाजियाबाद में रविवार को 700 बच्चों को गोद लिया गया है.

ये भी पढ़ें-ओवैसी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा-आशीष के घर पर नहीं गई बुलडोजर

यह कार्यक्रम गाजियाबाद के मोहन नगर में आयोजित किया गया था. हालांकि इसके अलावा दो अन्य कार्यक्रम भी राज्यपाल के शेड्यूल में थे. राज्यपाल ने दुहाई स्थित वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों से भी मुलाकात की. ITS मोहन नगर में हुए कार्यक्रम में महापौर आशा शर्मा और सांसद वीके सिंह भी मौजूद रहे. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किस तरह के कार्य किए गए, उस पर चर्चा हुई और आगे का खाका भी तैयार किया गया.

उन्होंने सांसद और डीएम से मीटिंग भी की. कार्यक्रम के लिए प्रशासन और पुलिस ने पहले से ही काफी तैयारियां की थी. मोहन नगर के आसपास काफी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details