महाराष्ट्र: उद्धव ने राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के लिए आज पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई
मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Shiv Sena president Uddhav Thackeray) ने अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर फैसला लेने के लिए सोमवार को पार्टी सांसदों की बैठक बुलाई है. सिंधुदुर्ग से शिवसेना सांसद विनायक राउत (Vinayak Raut) ने रविवार को बताया कि बैठक दोपहर 12 बजे होगी. उन्होंने कहा, 'बैठक का एजेंडा 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी के रुख पर चर्चा करना है.'
अवमानना का मामला: कोर्ट विजय माल्या की सजा की अवधि पर आज सुनाएगा फैसला
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) 9,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक ऋण धोखाधड़ी के आरोपी एवं भगोड़े कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले में सजा की अवधि पर 11 जुलाई को फैसला सुनाएगा. माल्या पर उनके किंगफिशर एयरलाइन से जुड़े 9,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण घोटाले में शामिल होने का आरोप है और अवमानना के मामले में उसे दोषी करार दिया गया है.
महिला हॉकी विश्वकप में भारत की हार, मेजबान स्पेन ने 1-0 से दी शिकस्त
टेरासा(स्पेन): भारत बनाम स्पेन महिला हॉकी विश्व कप 2022 के दौरान भारत रविवार को महिला हॉकी विश्व कप से बाहर हो गया, क्योंकि उसे स्पेन से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.
क्रिकेटः सूर्यकुमार यादव का शतक भी नहीं दिला सका जीत, तीसरे टी-20 इंग्लैंड ने भारत को हराया
नॉटिंघम : सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के बावजूद टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप नहीं कर सकी. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 नॉटिंघम में खेला गया. टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली.
यूपी: कुएं में गिरे मवेशी को बाहर निकालने उतरे तीन युवक, जहरीली गैस से मौत
कानपुर: बिल्हौर के गौरी गांव में कुएं में मवेशी गिर गया. मवेशी को बाहर निकालने में कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद यदि समय रहते एंबुलेंस आ जाती तो युवकों की जान बचाई जा सकती थी. सूचना से डेढ़ से दो घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची.