उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेविस कप : मोरक्को पर भारत की 4-1 से शानदार जीत, रोहन बोपन्ना ने ली शानदार विदाई

रविवार को लखनऊ में डेविस कप में भी भारत की जीत हुई. दिग्गज टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने डेविस कप से विजयी नोट पर विदाई ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 9:50 AM IST

लखनऊ : दिग्गज टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने डेविस कप से विजयी नोट पर विदाई ले ली है. उन्होंने विश्व ग्रुप-2 के युगल मुकाबले में युकी भांबरी के साथ मिलकर इलियट बेनचेट्रिट-यूनुस लालामी लारौसी की मोरक्कन जोड़ी को 6-2, 6-1 से हरा दिया. रविवार को गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में सुमित नागल ने यासीन डिलीमी को 6-3, 6-3 से हरा दिया. इसके साथ भारत ने 4-1 की अजेय बढ़त ले ली.

रोहन बोपन्ना ने ली शानदार विदाई

इसके बाद दिग्विजय प्रताप सिंह ने डेड रबर में वालिद अहौदा के खिलाफ 6-1, 5-7, 10-6 से जीत हासिल कर 4-1 के अंतर से भारत की जीत पर मुहर लगा दी. इसी के साथ भारत ने विश्व ग्रुप-1 प्लेआफ का टिकट कटा लिया. भारत अब 2024 में इस टूर्नामेंट में खेलेगा. रविवार का दिन हालांकि बोपन्ना के नाम रहा. एक क्रॉस-कोर्ट ड्रॉप ने उनके 21 साल के शानदार लंबे डेविस कप करियर का अंत कर दिया. कोर्ट पर बोपन्ना-भाम्बरी का तालमेल बेहतरीन दिखाई दिया. उन्होंने मोरक्को की जोड़ी को आसानी से मात दी. बोपन्ना के शक्तिशाली फोरहैंड का विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के पास कोई जवाब नहीं था.

मोरक्को पर भारत की 4-1 से शानदार जीत
रोहन बोपन्ना ने ली शानदार विदाई



पहले सेट में, पहला गेम जीतने के बाद, नागल के 40-0 से आगे होने के बावजूद डिलिमी ने वापसी की कोशिश दी. खेल ड्यूस तक खिंच गया, लेकिन भारतीय खिलाड़ी स्थिति से बाहर निकलने में सफल रहे और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. नागल ने तीसरे गेम में डिलीमी की सर्विस तोड़कर 2-1 की बढ़त ले ली. नौवें गेम में उन्होंने एक बार फिर डिलिमी की सर्विस तोड़कर सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया. दूसरे सेट के दूसरे गेम में नागल ने एक बार फिर उनकी सर्विस तोड़कर 2-0 से बढ़त बना ली, लेकिन दूसरे सेट में नागल का वह एक ब्रेक उनके लिए आरामदायक जीत के लिए काफी था.

यह भी पढ़ें : डेविस कप: मोरक्को में मैच के लिए 5 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहन बोपन्ना खेलेंगे आखिरी मैच

यह भी पढ़ें : Asian games 2023 में पहली बार ये खिलाड़ी दिखाएंगे कमाल, मेडल जीत लिख सकते हैं नया इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details