उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत को विभाजन की विभीषिका देने वाला पाकिस्तान आज आटे को तरस रहा : योगी - Pakistans Economic Plight

भारत को विभाजन का दर्द देकर पाकिस्तान ने अपनी आर्थिक बदहाली का वरण खुद किया है. भारत को विभाजन का दर्द देने वाला पाकिस्तान आज आटे के लिए भी सरे बाजार लड़ रहा है. यह बातें सीए योगी ने विभाजन विभीषिका का दिवस के मौके पर कहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 7:20 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:49 PM IST

भारत को विभाजन की विभीषिका देने वाला पाकिस्तान आज आटे को तरस रहा : योगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाजन विभीषिका दिवस की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान में दुनिया के लिए कांटे बोये. भारत को विभाजन की पीड़ा दी. आजादी के बाद आर्थिक समृद्धि की ओर चला पाकिस्तान दुनिया के असफल राष्ट्रों में शुमार किया जा रहा है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग भारत में घुसपैठ कर रहे हैं. भारत ने अपने आप को समृद्ध बनाया है. जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान लगातार पिछड़ते जा रहे. पाकिस्तान में आज आटे का संघर्ष देखने को मिल रहा है. गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाजन विभीषिका का दिवस के मौके पर यह बातें कहीं.

विभाजन विभीषिका दिवस की स्मृति में कार्यक्रम.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाजन के बाद पाकिस्तान ने अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना रहा था, मगर अपने कट्टरपंथ की वजह से वह बहुत पिछड़ गया. पांच किलो आटे की बोरी के लिए संघर्ष हो रहा है. ज़ब विभाजन हो गया है तो भारत में घुसपैठ क्यों हो रही है. उन्होंने इतिहास से सबक नहीं सीखा. भारत ने विभाजन झेलते हुए भी 140 करोड़ लोगों की आबादी और इतने मतभेद के बावजूद एक भारत और श्रेष्ठ भारत की राह पर हैं. पाकिस्तान के पास भारत की सबसे उर्वरा भूमि पाकिस्तानी पंजाब में गई थी. इस मौके पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर में एक प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें विभाजन से जुड़ी अनेक तस्वीर प्रदर्शित की गई थी. अखबारों के डॉक्यूमेंट लगाए गए थे. अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी प्रदर्शित किए गए थे. इस कार्यक्रम में विभाजन की विभीषिक से संबंधित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया.

विभाजन विभीषिका दिवस की स्मृति में कार्यक्रम.
विभाजन विभीषिका दिवस की स्मृति में कार्यक्रम.

प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि प्रदेश के 98 संगठनात्मक जिलों में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत आयोजित मौन जुलूस, संगोष्ठी तथा प्रदर्शनियों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक तथा प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

विभाजन विभीषिका दिवस की स्मृति में कार्यक्रम.



यदुवंश ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन दास अग्रवाल गोरखपुर जिला, राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र नागर मुरादाबाद प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना गोेरखपुर महानगर, स्वतंत्र देव सिंह संतकबीर नगर, बेबी रानी मौर्य झांसी, दयाशंकर सिंह देवरिया, जयवीर सिंह फिरोजाबाद, असीम अरुण हाथरस, ब्रजेश सिंह गोतमबुद्धनगर, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बरेली, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा बाराबंकी, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला वाराणसी, सुभाब यदुवंश अयोध्या, रामप्रताप चौहान मथुरा, राज्यसभा सदस्य विजयपाल सिंह तोमर सहारनपुर, प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आगरा में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस में सम्मिलित हुए तथा संगोष्ठियों में देश के बंटवारे के रक्त रंजित कालखंड पर संवाद किया.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी : राहुल-खड़गे 'आप' के साथ सीटों के बंटवारे पर करेंगे चर्चा

Last Updated : Aug 16, 2023, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details