उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुनिया की समस्याओं के समाधान का माध्यम बन रहा है भारत: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने शुक्रवार को कहा कि भारत दुनिया भर की समस्याओं के समाधान का मध्यम बन रहा है.

Etv Bharat
लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya Keshav Prasad Maurya in Lucknow डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Mar 18, 2023, 8:02 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शारदा नगर में शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित एक संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यहां मंच पर उन्होंने भारत की खुले दिल से तारीफ की.

लखनऊ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya in Lucknow) ने कहा कि भारत हर दिन सशक्त होता जा रहा है. हमारा देश अब दुनिया की समस्याओं के समाधान का माध्यम बन रहा है. आज दुनिया भर के बड़े देश अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भारत की तरफ देख रहे हैं. यह बात उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शारदा नगर में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित एक संगोष्ठी के दौरान कही. वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे.

आशियाना के शारदा नगर प्रथम में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के विषय पर, निवर्तमान पार्षद विनोद मौर्य द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. इस संगोष्ठी के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों को संबोधित किया. यहां उन्होंने सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के फायदों के बारे में मौजूद लोगों को जानकारी दी.

केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि जो भारत कभी अपनी जरूरतों और अधिकांश समस्याओं के लिए दूसरों पर निर्भर रहता था. वही भारत आज दुनिया की बड़ी समस्याओं के समाधान का माध्यम बन रहा है. इसी के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नगर निकाय चुनाव पर चर्चा की इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि मुकेश शर्मा ने भी सभी उपस्थित गणमान्य लोगों को डबल इं‌जन की सरकार की उपलब्धियों को सभी तक पहुं‌चाने का आह्वान किया. इस संगोष्ठी में शिव शंकर विश्वकर्मा, निवर्तमान पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, विमल तिवारी, राम नरेश, विनीत शुक्ला, नागेन्द्र सिंह, आशिफ, अफसार एवं अन्य गणमान्य लोगों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. (up news in hindi)

ये भी पढ़ें- एक विवाह ऐसा भी! बहराइच में कुएं और बगिया की हुई शादी, 1500 लोग बने साक्षी

ABOUT THE AUTHOR

...view details