लखनऊ:राजधानी लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल पर चल रहे एमएलसी चुनाव की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांति सिंह ने बताया कि उनके एजेंटों को मतगणना स्थल पर विपक्षी पार्टियों द्वारा पीटा गया. प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. अनवेलिड मतों को भी बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वैलिड बताकर काउंटिंग की जा रही है. फिलहाल 6 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. सातवें राउंड की मतगणना चालू है. यदि 50% वोट प्रथम वरीयता का किसी प्रत्याशी को नहीं मिला तो दोबारा द्वितीय व तृतीय वरीयता के मतों की काउंटिंग की जाएगी, जिससे चुनाव परिणाम आने में समय लग सकता है.
छठे राउंड में मुख्य प्रत्याशियों को मिले वोट |
अविनाश सिंह, भाजपा | 24538 |
कांति सिंह, निर्दलीय | 24025 |
राम सिंह राणा, सपा | 7855 |
बृजेश सिंह, कांग्रेस | 2359 |
बृज किशोर शुक्ला, निर्दलीय | 6814 |
रिजवान, निर्दलीय | 6214 |
3 दिसंबर को भी हुआ था हंगामा
स्नातक खंड एमएलसी चुनाव में मतगणना स्थल पर कई बार अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सपा प्रत्याशी राम सिंह राणा ने 3 दिसंबर को मतगणना शुरू होने पर मतपेटियों में सील न लगी होने को लेकर जमकर हंगामा किया था. निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह ने अब मतपेटियों में धांधली और उनके एजेंटों को विपक्षी पार्टियों के एजेंटों द्वारा पीटने का आरोप लगाया है. फिलहाल मतगणना जारी है कल यानी रविवार तक चुनाव परिणाम आने की संभावना है.