लखनऊ:पूरे देश में 74वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित आईटीबीपी कैंप में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आइटीबीपी के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखकर स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.
लखनऊ: ITBP कैंप में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, शहीदों को किया गया याद
राजधानी लखनऊ के आईटीबीपी कैंप में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ. आईटीबीपी के नॉर्थ जोन के आईजी एसएस मिश्रा ने झंडारोहण कर जवानों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
आईटीबीपी के नॉर्थ जोन आईजी एसएस मिश्रा ने बताया कि हम सभी गले मिलकर या हाथ मिलाकर एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन उसी हर्षोल्लास के साथ हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों के शहादत का जिक्र करते हुए आईजी ने कहा आईटीबीपी के जवानों ने चीन की आर्मी के साथ मोर्चा लिया था.
जवानों ने डटकर चीन की सेना का मुकाबला किया था. वहीं भिड़ंत में शामिल आइटीबीपी के 21 अधिकारियों को भारत सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही आईटीबीपी के जवानों को डीजी आइटीबीपी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे.