उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री की मां के लिए अभद्र टिप्पणी करने युवक पर केस दर्ज, गिरफ्तारी की मांग - Controversial video of CM Yogi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर राजधानी की मानकनगर कोतवाली क्षेत्र के एक य़ुवक ने फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी. मामला संज्ञान में आते ही एक एसआई की ओर से कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

म

By

Published : Jan 2, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Jan 2, 2023, 11:06 AM IST

लखनऊ : बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (PM Mother Heeraben) का निधन हो गया था. इसके लिए देशवासियों ने उनकी लिए सद्गति के लिए प्रार्थना की और प्रधानमंत्री को सांत्वना भरे संदेश भेजे. वहीं राजधानी की मानकनगर कोतवाली क्षेत्र के एक मनबढ़ युवक ने सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी (abusive comments on social media) कर दी. मामला संज्ञान में आने पर कोतवाली के (SI posted in manaknagar Kotwali) एक एसआई की ओर से केस दर्ज कराया गया है.

पुलिस के अनुसार मानकनगर कोतवाली में तैनात एसआई वीरभान सिंह (SI Virbhan Singh) शनिवार दोपहर अपना फेसबुक देख रहे थ. इसी दौरान उन्होंने फेसबुक पर समरजीत बघेल निवासी समर विहार काॅलोनी कोतवाली मानकनगर (Samar Vihar Colony Kotwali Manaknagar) लखनऊ की फेसबुक पोस्ट पढ़ी. पोस्ट में समरजीत ने पीएम मोदी कि मां हीरा बेन की मृत्यु पर टिप्पणी लिखी थी. जिसमें प्रधानमंत्री पर नोटबंदी के लिए लाइन में मां को खड़ा करने, देश में उनके योगदान को लेकर अभद्र टिप्पणी थी. यह पोस्ट अन्य लोगों ने भी पढ़ी. इससे समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उत्तेजित और आक्रोशित हो गए. साथ ही समरजीत पर कार्रवाई करने की मांग उठाने लगे. इसे बाद पुलिस एक्शन मोड में आ आई और आरोपी समरजीत के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

मानकनगर कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद्र सरोज (Manaknagar Kotwali in-charge Subhash Chandra Saroj) ने बताया कि युवक ने प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की थी. आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज (Case against youth under serious sections) किया गया है. उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पीएम मोदी, सीएम योगी व ममता बनर्जी की विवादित वीडियो (Controversial video of PM Modi, CM Yogi and Mamta Banerjee) बनाने वाले पर FIR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ व पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी की वीडियो एडिट (Controversial video ) कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. साइबर क्राइम थाना के इंस्पेक्टर मुस्लिम खान (Inspector Muslim Khan of Cyber Crime Police Station) के मुताबिक 25 दिसंबर को कांस्टेबल धनीश कुमार सोशल मीडिया की निगरानी (Constable Dhanish Kumar was monitoring social media) कर रहे थे. इस दौरान इंस्टाग्राम आईडी rabindrakumar.yadav5283 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी की फोटो लगी एक अश्लील वीडियो पोस्ट मिली. इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए सिपाही धनीश कुमार ने रबिंद्र कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इंस्पेक्टर मुस्लिम खान ने बताया कि प्रधानमंत्री और दोनों मुख्यमंत्रियों की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. फिल्मी गानों की पैरोडी की तर्ज पर रील तैयार की गई है. इस इंस्टाग्राम आईडी से की गई पोस्ट के अधिकांश क्लिप में राजनेताओं को गलत ढंग से दिखाया गया है. अपलोड किए गए इस विवादित वीडियो पर करीब 50 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. आरोपी की ईडी की डिटेल जुटाई जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनावों के जरिए लोकसभा इलेक्शन की तैयारी में जुटी बसपा

Last Updated : Jan 2, 2023, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details