उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IND vs NZ 2nd T20 मैच से पहले लखनऊ जाम में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम, एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी झेला ट्रैफिक

IND vs NZ 2nd T20 मैच लखनऊ में देखने जा रहे फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन जाम में फंस गए. इसके बाद उनको अपनी गाड़ी छोड़कर बाइक से स्टेडियम जाना पड़ा. उन्होंने इस बात को एक टीवी शो में भी कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 29, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 10:46 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के लखनऊ के जाम में फंसने का वीडियो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है. शाम को फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन मैच देखने के लिए लखनऊ पहुंचे और स्टेडियम जाने के रास्ते में जाम में फंस गए.

एक टीवी शो पर बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने बताया कि उन्हें लखनऊ में जाम का सामना करना पड़ा. वह स्टेडियम जा रहे थे तभी रास्ते में भीषण जाम मिला, जिसके बाद उन्हें अपनी गाड़ी छोड़कर बाइक से स्टेडियम पहुंचना पड़ा. वहीं दूसरी ओर जाम के चलते इंडियन क्रिकेट टीम को भी स्टेडियम पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें टीम इंडिया की बस जाम में फंसी हुई नजर आ रही है.

रविवार को राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है. जिसको लेकर शहीद पथ पर वाहनों का काफी लोड है. वाहनों के लोड के चलते जाम की समस्या पैदा हो गई. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जाम से निजात दिलाने के लिए स्टेडियम व आसपास में पार्किंग की व्यवस्था की गई. जाम से निजात दिलाने के भी प्रबंध किए गए थे लेकिन वाहनों की अधिक संख्या के चलते जाम की समस्या हुई है. फोर्स जाम से निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रही है.

इवेंट होने पर रहती है जाम की समस्या
राजधानी लखनऊ में जाम की समस्या काफी आम हो गई है. शहर में कोई भी आयोजन होने पर जाम की समस्या सामने आती है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टी-20 मैच के दौरान शहीद पथ व आसपास भारी जाम देखने को मिला. इससे पहले भी स्टेडियम में मैच के दौरान जाम की समस्या देखने को मिली है. शहर में बड़े आयोजन होने पर जाम की समस्या सामान्यता देखी जाती है. मैच के दौरान शहीद पथ पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्य की जानकारी के लिए जब डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर को फोन किया गया तो उनका फोन काफी देर तक बिजी बताता रहा.

IND vs NZ 2nd T20 मैच में UPCA की लापरवाही, मीडिया सेंटर में बवाल, खाने की मची लूट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मैच के दौरान यूपीसीए की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्टेडियम के अंदर मैच की कवरेज के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर में भारी अव्यवस्था का सामना मीडिया कर्मियों को करना पड़ा. दरअसल, मीडिया सेंटर में बाहरी लोगों और पुलिसकर्मियों की एंट्री से तमाम तरह की अव्यवस्था हो गई. मीडिया कर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था में भी पुलिसकर्मी और अन्य बाहरी लोगों ने उपद्रव मचा दिया. खाना-पानी की लूट हो गई. मीडिया कर्मियों ने इसको लेकर नाराजगी जताई और डिनर आदि का भी बहिष्कार किया.

ये भी पढ़ेंः भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया

Last Updated : Jan 29, 2023, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details