उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के मौसम में बढ़ा इन्फेक्शन का खतरा, जानें कैसे करें बचाव - up news

बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है. बारिश के मौसम में इन्फेक्शन के खतरे से बचने के लिए विभिन्न उपाय कर सकते हैं.

जानकारी देते डॉ मिलिंद

By

Published : Jul 12, 2019, 2:53 PM IST

लखनऊः बारिश के मौसम में अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है. इस मौसम में सबसे ज्यादा इन्फेक्शन का खतरा रहता है. इंफेक्शन के खतरे से बचने के लिए हमें अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. साथ ही शुद्ध पेयजल और ताजा खाना ही खाना चाहिए.

जानकारी देते डॉ मिलिंद.
जानें डॉक्टर की राय-
  • बारिश के मौसम में मलेरिया, टाइफाइड और बुखार आदि जैसे रोग तेजी से फैलते हैं.
  • इनके साथ बारिश में संचारी रोग जैसे जापानी इंसेफेलाइटिस और वेक्टर बॉन्ड डिजीज का खतरा भी सबसे ज्यादा होता है.
  • संचारी रोगों का खतरा देखते हुए सरकार द्वारा जापानी इंसेफेलाइटिस का टीकाकरण कराया गया है.
  • बारिश के मौसम में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को इन्फेक्शन फैलता है.
  • डॉ. मिलिंद ने बताया कि लगातार फील्ड वर्कर्स घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
  • मोहनलालगंज सीएचसी में हफ्ते में दो दिन जापानी इंसेफेलाइटिस के टीकाकरण की सुविधा दी गई है.
  • बारिश के मौसम में जलभराव के कारण सबसे ज्यादा इन्फेक्शन फैलता है.
  • इसके लिए डॉक्टर्स की टीम और फील्ड वर्कर्स लगातार पूरे एरिया में जाकर के एंटी लारवा का छिड़काव कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details