उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

10 जनवरी तक बढ़ी छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की तिथि

दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति को लेकर समाज कल्याण विभाग ने फॉर्म भरने की तिथि को लेकर निर्देश जारी किया है. इसको लेकर समाज कल्याण विभाग ने आवेदन की तिथि 15 दिसंबर से बढ़ाकर 10 जनवरी कर दी है.

By

Published : Dec 22, 2020, 1:39 PM IST

10 जनवरी तक बढ़ी छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की तिथि
10 जनवरी तक बढ़ी छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति की तिथि

लखनऊ: छात्रवृत्ति फॉर्म को लेकर समाज कल्याण विभाग ने फॉर्म भरने की तिथि को लेकर निर्देश जारी किया है. आपको बता दें कि यदि किसी ने शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, तो उसके लिए अब समाज कल्याण विभाग ने एक और मौका देने की कोशिश की है. जिसको लेकर समाज कल्याण विभाग ने आवेदन की तिथि 15 दिसंबर से बढ़ाकर 10 जनवरी कर दी है.

10 जनवरी तक करा सकते हैं संशोधन
पहले से आवेदन करने वाले गड़बड़ी को भी अभ्यर्थी अब दूर कर सकते हैं. नवीनीकरण भी इसी समय किया जा सकता है. दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के मास्टर डाटा बेस करने, सत्यापन, लॉक करने वालों छात्रों की छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन की संशोधित समय सारणी जारी की गई है. इसके अनुरूप संशोधन और आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करनी होगी. विद्यार्थियों की ओर से किए गए ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने के लिए 10 जनवरी तक का समय दिया गया है. त्रुटियों को दूर कर प्रिंट की हार्ड कॉपी 3 दिनों के अंदर संस्थानों में जमा करना है.

2 फरवरी तक जमा करनी होगी हार्ड कॉपी
नवीनीकरण कराने के वाले विद्यार्थी 14 जनवरी तक त्रुटियों को सही कर सकेंगे. जिला स्तर के अधिकारी 22 जनवरी तक सत्यापन करेंगे. एनआईसी की राज्य इकाई द्वारा 16 जनवरी से 31 जनवरी तक परीक्षण किया जाएगा. जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृत समिति द्वारा 22 जनवरी तक सुधार के संबंध स्वीकृत व निरस्त करने का निर्णय लिया जाएगा. कमी होने पर 22 फरवरी तक इसे दूर किया जाएगा. कमी दूर होने के साथ 2 फरवरी तक हार्ड कॉपी जमा करनी होगी.

वहीं इस पूरे मामले पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ ने बताया कि सरकार आर्थिक रूप से कमजोर मेधावियों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति देकर उनकी मेघा को आगे बढ़ाना चाहती है. इसी मंशा के अनुरूप अतिरिक्त समय दिया जा रहा है. विद्यार्थी समय से ऑनलाइन आवेदन व त्रुटियों को दुरुस्त करा ले, जिससे उन्हें भुगतान में परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details