लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस का प्रसार अभी बना हुआ है. वहीं, डायरिया व चिकन पॉक्स के मरीज भी बढ़ने लगे हैं. इसके अलावा बारिश के मौसम में संक्रामक रोगों का खतरा और बढ़ जाएगा. साथ ही मच्छर जनित बीमारियां भी हमलावर हो जाएंगी. ऐसे में इन सभी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है.
यूपी के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वेद व्रत सिंह ने बताया कि मई-जून-जुलाई में बारिश होती है. इसके साथ ही गर्मी के चलते वातावरण में उमस रहती है. ऐसे में बैक्टीरिया पनप जाते हैं. इस दौरान संक्रामक रोग का खतरा बढ़ जाता है. वहीं, बारिश में जलभराव आदि की समस्या से मच्छर जनित बीमारियां भी हमलावर हो जाती हैं. इसको लेकर मॉनिटरिंग कड़ी कर दी गई है. गत वर्ष से इस बार डायरिया व पेट संबंधी बीमारी के मामले अधिक आ रहे हैं. 31 मई तक 217 मरीज डायरिया के रिपोर्ट किए गए. वहीं लगातार अस्पतालों में मरीजों का पहुंचना जारी है.
बीमारी | मरीज -2022 | मरीज -2021 |
डायरिया | 217 | 0 |
गैस्ट्रो | 22 | 0 |
कालरा | 1 | 0 |
मीजल्स | 9 | 0 |
चिकनपॉक्स | 171 | 0 |
पढ़ेंःआर्सेनिक और टॉक्सी कैमिकल बीमारी के जड़, खून और पानी के नमूने से AIIMS निकालेगा इलाज का तरीका
दो की जान ले चुका डायरिया
इस साल डायरिया के जहां 217 मरीज रिपोर्ट किए गए. वहीं, दो मरीजों की बीमारी जान भी ले चुकी है. इसकी सीएफआर रेट 0.92 फीसदी दर्ज की गई है.