उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अशिक्षितों में बढ़ी टीकाकरण को लेकर जागरूकता - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ के वैक्सीनेशन सेंटरों पर अब कम पढ़ें लिखे लोगों की भी भीड़ देखने को मिल रह है. काफी संख्या में लोग टीका लगवाने पहुंच रहे हैं. वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे लोगों का कहना था कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है.

अशिक्षितों में बढ़ी टीकाकरण को लेकर जागरूकता
अशिक्षितों में बढ़ी टीकाकरण को लेकर जागरूकता

By

Published : May 25, 2021, 11:03 PM IST

लखनऊ :देश में इस वक्त तेजी से टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि टीकाकरण में पहले कम रुचि दिखाने वाले अशिक्षित वर्ग भी तेजी से अब जागरूक नजर आ रहा है, और वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर अपनी वैक्सीन लगवा रहे हैं. राजधानी लखनऊ के पुराने इलाके में बड़े पैमाने पर, हर धर्म के गरीब और मजदूर तबके से जुड़े लोग भी घरों से निकलकर अपना टीकाकरण करवा रहे हैं.

अशिक्षितों में बढ़ी टीकाकरण को लेकर जागरूकता

अशिक्षित वर्ग में बढ़ी जागरुकता

वैक्सीनेशन सेंटर की इंचार्ज डॉक्टर गीतांजलि सिंह ने बताया कि पहले लेबर क्लास और कम पढ़े लिखे वर्ग में जागरूकता की कमी थी, लेकिन सरकार द्वारा जागरूकता पैदा करने और हिन्दू-मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपीलों के बाद अब अशिक्षित वर्ग ज्यादा तेजी से निकलकर अपना टीकाकरण करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसकी बड़ी वजह यह थी कि पहले लोगों को इस टीकाकरण के लाभ नहीं पता थे और कुछ भ्रांतियां भी समाज में फैली थी.

वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे लोग

घर में काम करने वाली गीता भले ही अपनी उम्र नहीं जानती हों, लेकिन वह यह जानती हैं कि कोरोना से अगर बचना है तो टीकाकरण कराना होगा. यही वजह है कि वह अपने बेटे के साथ टिका लगवाने सेंटर पर पहुंची. बुद्धनगर के रहने वाले विकास कहते हैं कि टीवी और मोबाइल पर देख रहे हैं कि टीकाकरण करवाना चाहिए. इसलिए वो भी टिका लगवाने आये हैं. विकास कहते हैं कि यह हमारे लिए है, और हर किसी को इस टीकाकरण का लाभ उठाना चाहिए.

आतिफ कहते हैं कि हर वर्ग के लोग अब जागरूक हो रहे हैं, इसलिए निकलकर टीकाकरण करवाने आ रहे हैं. उनका मानना है कि सरकार का प्रचार-प्रसार और सबसे ज़्यादा धर्मगुरुओं की अपील का असर हुआ है. सामाजिक कार्यकर्ता कलीम कहते हैं कि पूरे पुराने लखनऊ में तादाद बढ़ी है, और लोग अब टीकाकरण सेंटर का रुख कर रहे हैं. इस महामारी से बचने के लिए खुद को वैक्सिनेट करवा रहे हैं. कलीम कहते हैं कि पहले कुछ अफवाहों और गलतफहमियों की वजह से टीकाकरण सुस्त था. पुराने लखनऊ में बेहद कम लोग ही टिका लगवा रहे थे, लेकिन अब गरीब तबका सबसे ज़्यादा आगे आ रहा है.

इसे भी पढे़ं-कूड़े के ढेर में मिली वैक्सीन से भरी 29 सिरिंज, जांच के आदेश

'अब वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे लोग'


मुस्लिम धर्मगुरु और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि अब लोगों को समझ आ रहा है कि अगर कोरोना से बचना है तो वैक्सीनेशन ही इसका एक मात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में लोग बड़ी तादाद में वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. लिहाजा हम लोगों ने ईदगाह में भी बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन सेंटर खुलवाकर लोगों को वैक्सिनेट करवा रहे हैं. मौलाना ने कहा कि अब वह लोग भी वैक्सीनेशन सेंटरों पर आ रहे हैं, जिनमें पहले झिझक या फिर कुछ गलतफहमियां थीं. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील करते हुए अवाम से कहा कि अगर खुद को और अपने घरवालों को कोरोना से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो वैक्सीनेशन जरूर करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details