उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज के मंडी दर में नहीं होगा कोई बदलाव - सीतापुर सब्जी मंडी

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठंड के चलते सब्जियों की आवक में तेजी देखने को मिल रही है. सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक अधिक होने के चलते इनके दामों में भी कमी देखी जा रही है.

सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक तेज
सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक तेज

By

Published : Dec 31, 2020, 10:01 AM IST

लखनऊ: राजधानी के दुबग्गा सब्जी मंडी सहित सीतापुर सब्जी मंडी और छोटी बड़ी मंडियों में हरी सब्जियों की आवक में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं बीते दिनों जहां सब्जियों के रेट आसमान छू रहे थे, वहीं अब आवक के तेज होने से बाद सब्जियों के रेट में काफी गिरावट देखने को मिल रही है.

बात करें तो हरी सब्जियों में सबसे अधिक आवक होने वाली सब्जियों में मटर, गोभी, बंद गोभी, पालक, टमाटर, बैगन, शिमला मिर्च, गाजर, मूली शामिल है. सब्जियों की आवक तेज होने से पहले की अपेक्षा अधिक खरीददारी देखने को मिल रही है. रेट की गिरावट से ग्राहक हर तरह के सब्जियों का आनंद ले पा रहे हैं.

सब्जी मंडी में सब्जियों की आवक तेज

सब्जियों के फुटकर भाव

सोया मेथी 10से ₹15 किलो
प्याज 20से ₹ 25किलो
आलू 10से ₹12 किलो
टमाटर 15 ₹ 20 किलो
फूलगोभी 5 से ₹10 किलो
भिंडी 30 से ₹40 किलो
बैगन 10से ₹15किलो
मिर्च 30से ₹ 40 किलो
परवल 40 से ₹ 50 किलो
सेम 25 से ₹ 30 किलो
धनिया 30 से ₹ 40किलो
शिमला मिर्च 20 से ₹30 किलो
लौकी 5से ₹ 10किलो
पालक 5 से ₹10 किलो
कद्दू 10से ₹15 किलो
मटर 15 से ₹20 किलो

ज्यादा ठंड पड़ने से मौसमी सब्जियों की आवक भी तेजी से देखने को मिल रही है. जिससे लोग अधिक से अधिक सब्जियों की खरीदारी कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details