उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेताओं के घर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी खत्म, कई अहम दस्तावेज जब्त - खनन ठेकेदार मनोज यादव

लखनऊ समेत 4 जिलों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों के यहां पड़ी आयकर विभाग की छापेमारी आज खत्म हो गई है. सोमवार की देर रात आयकर विभाग की टीम जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू, राहुल भसीन और मैनपुरी में मनोज यादव के घर से निकल गई.

सपा नेताओं के घर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी खत्म.
सपा नेताओं के घर चल रही आयकर विभाग की छापेमारी खत्म.

By

Published : Dec 21, 2021, 12:44 PM IST

लखनऊ: राजधानी समेत 4 जिलों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों के यहां पड़ी आयकर विभाग की छापेमारी आज खत्म हो गई है. सोमवार को देर रात आयकर विभाग की टीम जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू, राहुल भसीन और मैनपुरी में मनोज यादव के घर से निकल गई.

शनिवार को सुबह 7 बजे से अखिलेश यादव के करीबी नेताओं और व्यापारियों के यहां पड़ी आयकर विभाग की छापेमारी लगभग 60 घंटों के बाद खत्म हुई. सोमवार देर शाम आयकर विभाग की टीम नीटू यादव और राहुल भसीन को उनके बैंक ले जाकर उनके खातों और लॉकर्स की जांच की. उसके बाद टीम कुछ दस्तावेज और पेन ड्राइव व हार्ड डिस्क लेकर निकल गई.

आयकर टीम को नहीं मिला कैश, दस्तावेज लेकर लौटी आईटी

आयकर विभाग ने आयकर चोरी, बेनामी संपत्तियों और कालेधन की सूचना पर एक साथ 6 लोगों के यहां शनिवार को छापेमारी की थी. ये सभी लोग अखिलेश यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं. आयकर विभाग की लखनऊ, वाराणसी और कानपुर की टीम ने 200 अधिकारियों के साथ ताबड़तोड़ 4 जिलों में छापेमारी की थी और ये माना गया कि शायद आयकर विभाग बड़ी रिकवरी कर सकती है. हालांकि सूत्रों की माने तो आईटी को नीटू यादव और राहुल भसीन के यहां से कैश बरामद नहीं हुआ है. जबकि कुछ बेनामी संपत्तियों और व्यापार से जुड़े दस्तावेज, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क मिली है. फिलहाल भसीन के दिल्ली स्थित घर व दफ्तर से मिले कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं.


ये था मामला

दरअसल, बीते शनिवार को सुबह 7 बजे अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के यहां एक साथ आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की. जिसमें मऊ के सपा राष्ट्रीय सचिव राजीव राय, मैनपुरी के सपा नेता और खनन ठेकेदार मनोज यादव, लखनऊ में अखिलेश के सबसे दुलारे नीटू यादव, व्यापारी राहुल भसीन व जगत शामिल थे. जिनके यहां छापेमारी हुई थी. राजीव राय के घर पर पड़ी छापेमारी 16 घंटे चली. जबकि बाकी के यहां 3 दिनों तक छापेमारी चलती रही.


इसे भी पढे़ं-राजधानी सहित कई जिलों में सपा नेताओं के घर पर आईटी का छापा, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details