मायावती के भाई की 400 करोड़ की संपत्ति आयकर विभाग ने की जब्त - income tax department siezed propety of anand kumar
12:46 July 18
नोएडा में सात एकड़ की बेनामी जमीन जब्त की
लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी की 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति को आयकर विभाग की कार्रवाई में जब्त कर दिया गया है. बता दें कि आनंद कुमार बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. आनंद कुमार और उनकी पत्नी की 400 करोड़ की कीमत की बेनामी सात एकड़ की जमीन जब्त की गई है.
क्या है पूरा मामला-
दरअसल मायावती के भाई आनंद कुमार की संपत्ति की जांच आयकर विभाग कर रहा था. जांच में पाया गया कि आनंद कुमार के पास नोएडा में 28328 स्कवायर मीटर का एक बेनामी प्लॉट है, जिसकी कीमत लगभग 400 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के इस बेनामी प्लॉट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने जारी किया था. इसके बाद आज यानी 18 जुलाई को आयकर विभाग ने प्लॉट को जब्त कर लिया है.