लखनऊ: वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में इनकम टैक्स की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. दिल्ली से लखनऊ तक इनकम टैक्स की टीम ने 12 ठिकानों पर छापेमारी की.इस बार इनकम टैक्स के निशाने पर व्यापारिक प्रतिष्ठान गाढ़ा भंडार और मायावती सरकार में प्रमुख सचिव रहे नेतराम थे.
आयकर विभाग की टीम ने 12 ठिकानों पर छापेमारी की.
इनकम टैक्स की टीमों ने रिटायर्ड आईएएस नेतराम के दिल्ली स्थित आवास से लेकर लखनऊ तक छापेमारी की.नेतराम के गोमतीनगर स्थित आवास के साथ गोमती नगर विपुल खंड की एसबीआई शाखा में दो बैंक लॉकरो को भी सीज किया गया है.
यह बैंक लॉकर नेतराम और उनकी बेटी के नाम पर है.नेतराम उत्तर प्रदेश की बसपा सरकार में साल 2007 से 2012 तक मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव पद पर थे. बसपा सरकार में पावर ग्रिड के 1410 करोड़ के ठेके में पारीक्षा थर्मल पावर प्लांट को मिले ठेके में भी नेतराम का नाम आया था.
इनकम टैक्स की टीम ने लखनऊ के बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान गाढ़ा भंडार पर भी छापेमारी की. टीम ने गाढ़ा भंडार के अमीनाबाद स्थित शोरूम और स्टेशन रोड स्थितविष्णु बल्लभ रस्तोगी के कोठी पर भी छापेमारी की.