उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शालीमार ग्रुप के मालिक से इनकम टैक्स ने की पूछताछ, गैलेंट ग्रुप से किया था बड़ा लेन देन - शालीमार ग्रुप

इनकम टैक्स विभाग ने गैलेंट ग्रुप से 20 करोड़ रुपये के लेन-देने के मामले में शालीमार ग्रुप के मालिक से पूछताछ की है. आईटी विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इतनी बड़ी रकम का लेन-देन आखिर कहां और कैसे किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 10:22 PM IST

लखनऊ : इनकम टैक्स विभाग ने शालीमार ग्रुप पर शिकंजा कसा है. विभाग के अधिकारियों ने शालीमार ग्रुप के मालिक खालिद मसूद से पूछताछ की है. आरोप है कि खालिद ने गैलेंट समूह के साथ 20 करोड़ रुपये का लेन देन किया था. इनकम टैक्स पहले से ही गैलेंट ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. शालीमार ग्रुप के एक पार्टनर बीजेपी नेता व पूर्व सांसद भी हैं.

जानकारी के मुताबिक गैलेंट ग्रुप प्रकरण में जांच करने के दौरान इनकम टैक्स ने खालिद मसूद को 14 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ करने के बाद उन्हें एक बार फिर 19 जुलाई को बुलाया गया, लेकिन वो इस बार इनकम टैक्स के सामने नहीं पेश हुए. ऐसे में अब विभाग उन्हें नोटिस जारी करेगा.


इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक एक हजार रुपये टैक्स चोरी के मामले में गैलेंट ग्रुप पर हुई छापेमारी के बाद इनकम टैक्स ने गैलेंट के दस्तावेजों का परीक्षण किया था. इसमें सामने आया था कि शालीमार ग्रुप के एक मालिक खालिद मसूद ने गैलेंट ग्रुप से 20 करोड़ रुपये का लेन देन किया था. जिसका कोई लेखा जोखा नहीं रखा गया था. इसके बाद ही खालिद मसूद को पूछताछ के लिए बुलाया था. इनकम टैक्स के अधिकारी यह जानना चाहते हैं कि यह 20 करोड़ रुपये किस तरीके से लिए गए थे और कहां इस्तेमाल किए गए.



इससे पहले वर्ष 2015 में शालीमार ग्रुप पर इनकम टैक्स ने शिकंजा कसा था. इनकम टैक्स के 135 से अधिक अधिकारियों की टीम ने शालीमार ग्रुप के 4 आवासीय और 3 व्यवसायी ठिकानों सहित लखनऊ में कुल 14 स्थानों पर छापामार कर दस्तावेज खंगाले थे. उस दौरान शालीमार ग्रुप के एक पार्टनर समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे जो मौजूदा समय भाजपा में हैं.




ABOUT THE AUTHOR

...view details