उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति फॉर्म के आवेदन में अड़ंगा बना आय प्रमाण पत्र, छात्रों को लगाने पड़ रहे तहसील के चक्कर - Income certificate

समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए शासन ने दूसरी बार समय बढ़ाया है. इसके बाद अब छात्रवृत्ति फॉर्म के आवेदन में तहसील की ओर से जारी आय प्रमाण पत्र समस्या बन गया है. समाज कल्याण विभाग ने इसके लिए राहत दी है. जानिए क्या अब आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी.

म

By

Published : Dec 16, 2022, 6:13 PM IST

लखनऊ : समाज कल्याण विभाग की ओर से मिलने वाली छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए शासन ने दूसरी बार समय बढ़ाया है. वहीं दूसरी ओर स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म भर रहे छात्र जब फॉर्म की हार्ड कॉपी सम्बद्ध संस्थानों में जमा कराने पहुंच रहे हैं. ऐसे में उन्हें तहसील से जारी हुए आय प्रमाण पत्र को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तहसील से छात्रों के नाम पर जारी किए गए आय प्रमाण पत्र के साथ छात्र स्कॉलरशिप फॉर्म की हार्ड कॉपी के साथ जमा कर रहे हैं. जबकि छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म में अभिभावक के आय प्रमाणपत्र की जरूरत होता है. ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले तो ऐसे सर्टिफिकेट वाले छात्रों के फॉर्म लेने से इनकार कर दिया पर बाद में छात्रों का दबाव बढ़ने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने समाज कल्याण विभाग को फॉरवर्ड करने का आदेश जारी कर दिया.

समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) की ओर से स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को आवेदन फॉर्म के साथ अपने अभिभावक के आय प्रमाण पत्र का सर्टिफिकेट भी जमा करना होता है. इस बार तहसील से छात्रों के जो आय सर्टिफिकेट जारी हुए हैं वह उनके नाम पर हैं. इसके अलावा परिवार के आय प्रमाण पत्र भी तहसील से जारी किया गया है. ऐसे में जो छात्र आपने नाम से बना आय प्रमाण पत्र या परिवार के आय का प्रमाण पत्र छात्रवृत्ति फॉर्म के साथ जमा कर रहे हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय ने ऐसे आय प्रमाण पत्र वाले आवेदन फॉर्म को छात्रवृत्ति विभाग से उस पर आपत्ति दर्ज कर छात्रों को वापस करने का आदेश दिया था, पर छात्रों के विरोध के बाद इसे वापस ले लिया था. जिसको लेकर विश्वविद्यालय में काफी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन में छात्रवृत्ति सेल को सभी फॉर्म स्वीकार कर समाज कल्याण विभाग को फॉरवर्ड करने को कह दिया ह. ऐसे में जिन छात्रों के प्रमाण पत्र गलत लगे होंगे उनके आवेदन निरस्त होने की संभावना है.


बता दें, समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) ने फॉर्म भरने से वंचित रह गए छात्रों की डिमांड पर आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर तक बढ़ा दी थी. इसके बाद 14 नवंबर तक सभी छात्रों को अपने संबंध संस्थानों में स्कॉलरशिप फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करना था. जिसे इन संस्थानों को आवेदन फॉर्म की जांच कर उसे समाज कल्याण विभाग को फॉरवर्ड किया जाना है. पर विश्वविद्यालय ने छात्रों के नाम से जारी आय प्रमाण पत्र और पूरे परिवार के नाम आय प्रमाण पत्र को खारिज करने का निर्देश दिया, इसको लेकर छात्रों में काफी नाराजगी हो गई थी. हालांकि अब आवेदन की तिथि बढ़ने से छात्रों को दोबारा से आय प्रमाण पत्र सही से बनवा कर आवेदन करने का मौका मिल गया है.

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव (Lucknow University spokesperson Dr. Durgesh Srivastava) ने बताया कि विभाग ने छात्रों के नाम से जारी प्रमाण पत्र को लेने से मना कर दिया था. इसको लेकर छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया था. बाद में कुलसचिव ने सभी प्रमाण पत्रों को मंजूर कर इसे आगे फॉरवर्ड करने के निर्देश दे दिए हैं.
प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों व छात्र/ छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल दोबारा खोले जाने की मांग को देखते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा संशोधित समय-सारिणी जारी करते हुए छात्रवृत्ति पोर्टल को खोल दिया गया है. जारी समय-सारिणी के अनुसार छात्र/ छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन हेतु अंतिम अवसर प्रदान करते हुए आवेदन तिथि को दोबारा बढ़ाकर 26 दिसंबर 2022 कर दी गई है. संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति का डाटा फॉरवर्ड (Scholarship Data Forward) करने के बाद एनआईसी द्वारा स्क्रूटनी कर शुद्ध व संदेहास्पद डाटा जिला समाज कल्याण अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद संदेहास्पद डाटा को कारण सहित छात्र/ छात्राओं के लॉगिन पर भी प्रदर्शित किया जाएगा. जिसके आधार पर छात्रों द्वारा स्कॉलरशिप फॉर्म भरते समय की गई गलतियों को 19 से 27 जनवरी 2023 तक सही कर हार्डकॉपी संस्थान में दोबारा से सत्यापन के लिए अपने संबद्ध संस्थाओं द्वारा विभाग को फॉरवर्ड करना होगा.

यह भी पढ़ें : स्वीडन-कनाडा जैसे देशों से यूपी में आएगा बड़ा निवेश, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले हुए कई एमओयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details