लखनऊः कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए ऑक्सीजन गंभीर रोगियों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. सरकार भी राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में ऑक्सीजन की भरपूर उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. गुरुवार को राजधानी के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कोविड हॉस्पिटल के लिए 20,000 लीटर की क्षमता वाले तरल ऑक्सीजन टैंक की स्थापना की गई. रिकॉर्ड एक माह से भी कम समय में तैयार किये गये इस टैंक का गुरुवार को कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर बिपिन पुरी द्वारा शुभारंभ किया गया.
लखनऊः केजीएमयू में 20000 लीटर के ऑक्सीजन टैंक का शुभारंभ - केजीएमयू में 20000 लीटर का ऑक्सीजन टैंक
लखनऊ में गुरुवार को केजीएमयू में 20000 लीटर के लिक्विड ऑक्सीजन टैंक का शुभारंभ किया गया. ऑक्सीजन की आपूर्ति 5 अक्टूबर से आरंभ की जा चुकी है लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन गुरुवार को कुलपति ने किया.
इस ऑक्सीजन टैंक की स्थापना का कार्य रिकॉर्ड 1 महीने से कम समय में पूरा किया गया. मीडिया प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि 2015 से ही 90,000 लीटर की तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरे केजीएमयू के अस्पताल को की जा रही है. अब यहां कोविड हॉस्पिटल में 20,000 लीटर के टैंक की स्थापना के पश्चात केजीएमयू में 1,10,000 लीटर की कुल क्षमता के 6 टैंक स्थापित हो चुके हैं.
डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि आरएएलसी कैंपस में अत्याधुनिक सुविधाओं वाले 320 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का आरंभ बीते 11 सितम्बर को किया जा चुका है. यहां भर्ती होने वाले कोविड के मरीजों को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति मिलती रहे, इसके लिए 20000 लीटर की क्षमता के तरल ऑक्सीजन टैंक की स्थापना की गई है.