उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज संवाद कार्यक्रम में 'ग्लोबल ग्राम प्रोजेक्ट' का लोकार्पण तो पंचायत पथिक सम्मान से सम्मानित किए जाएंगे प्रधान - etv bharat up news

राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में संवाद का कार्यक्रम आज आयोजित किया जाएगा. अलीगंज स्थित पंचायतीराज विभाग के निदेशालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ग्लोबल ग्राम प्रोजेक्ट.
ग्लोबल ग्राम प्रोजेक्ट.

By

Published : Dec 10, 2021, 6:43 AM IST

लखनऊ:राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में संवाद का कार्यक्रम आज आयोजित किया जाएगा. अलीगंज स्थित पंचायतीराज विभाग के निदेशालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान 'सेन्टर फार डेवलपमेन्ट एक्शन्स' द्वारा ग्लोबल ग्राम प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया जाएगा.

संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी जनपदों से 500 से अधिक ग्राम प्रधान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. संगठन, विभाग, शासन और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित कर पंचायतीराज व्यवस्था की चुनौतियों का समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि संगठन ने 'सेन्टर फार डेवलपमेन्ट एक्शन्स' के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत राज्य के 100 गांवों को ग्लोबल ग्राम के रूप में विकसित किए जाने संबंधी प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी आज किया जाएगा.

डॉ. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास एवं राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पंचायतीराज निदेशक अनुज कुमार झा सहित कई अन्य अधिकारी संवाद में शामिल होंगे. ग्राम्य विकास संबंधी विचारों के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 4 लोगों को पंचायत पथिक सम्मान से नवाजा जाएगा, जिनमें सिद्धार्थनगर जनपद की हुसड़ी अवसानपुर ग्राम पंचायत के प्रधान दिलीप कुमार त्रिपाठी, लखनऊ जनपद के लतीफपुर गांव की तत्कालीन प्रधान श्वेता सिंह, गोरखपुर के कौड़ीराम विकास खण्ड के तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा स्वर्णकार और बाराबंकी के चैनपुरवा गांव में स्वरोजगार की अलख जगाने वाले इंजीनियर श्री निमित कुमार सिंह शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं-विधानसभा चुनाव नजदीक देख पंचायतीराज विभाग के सफाईकर्मियों की इस धमकी ने मचाया हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details