लखनऊ: राजधानी के बख्शी का तालाब स्थित तहसील में बार एसोसिएशन के नवनिर्मित महाराणा प्रताप अधिवक्ता कक्ष और महारानी लक्ष्मीबाई अधिवक्ता कक्ष का लोकार्पण किया गया. इन दोनों कक्ष का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने किया.
लखनऊ: बख्शी का तालाब तहसील में बार एसोसिएशन कक्ष का उद्घाटन - बख्शी का तालाब
राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब तहसील में नवनिर्मित बार एसोसिएशन कक्ष का सोमवार को उद्घाटन किया गया. उत्तर प्रदेश के महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह ने इसका लोकार्पण किया.
इस मौके पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष परेश मिश्रा, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह (अटल) और बीकेटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लालता प्रसाद शुक्ला, महामंत्री आशीष कुमार सिंह एवं सभी बीकेटी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गण उप जिलाधिकारी बीकेटी नवीनचंद्र, तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा उपस्थित रहे .
इस मौके पर बीकेटी बार एसोसिएशन के महामंत्री ने कहा कि क्षेत्र की जनता को सुलभ एवं सरल न्याय देने के लिए बीकेटी तहसील में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना की जाए. जिसके लिए बीकेटी बार एसोसिएशन कई वर्षों से मांग कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने तहसील में खाली पड़े नायाब तहसील के एक पद पर तत्काल अधिकारी की नियुक्ति करने मांग की. जिससे काफी समय से लंबित पत्रावलियों का निस्तारण हो सके. यह सभा बीकेटी बार एसोसिेशन के सभा कक्ष में आयोजित की गई. इस दौरान कोरोना योद्धा सेवा सम्मान प्रमाण पत्र और बीकेटी बार एसोसिएशन का आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि राघवेंद्र सिंह द्वारा वितरित किया गया.