लखनऊ:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भागीदारी के लिए महिलाओं ने भी दावेदारी की है. नामांकन के पहले दिन महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की. तमाम महिलाएं घूंघट की ओट में नामांकन करने पहुंचीं. सींवा गांव की एक महिला घूंघट में नामांकन करने पहुंची. उस महिला की प्रस्तावक उसकी जेठानी है. वहीं इस महिला को चुनाव लड़ा रही हैं.
पंचायत चुनाव: घूंघट की ओट में दावेदारी करने पहुंचीं महिलाएं - लखनऊ समाचार
इस बार ग्राम पंचायत चुनाव में महिलाएं बढ़-चढ़कर अपनी दावेदारी कर रही हैं. राजधानी लखनऊ में नामांकन के पहले दिन कई महिलाओं ने भागीदारी की. कई महिलाएं घूंघट की ओट में नामांकन करने पहुंचीं.
जांच के बाद मिला प्रवेश
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नामांकन केंद्र में कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती के साथ किया जा रहा है. नामांकन करने वालों को थर्मल स्कैनिंग करने और हाथों को सैनिटाइज कराने के बाद ही प्रवेश दिया गया. नामांकन के लिए आने वाले दावेदारों और प्रस्तावकों को मास्क लगाने पर ही प्रवेश दिया गया.
प्रधानी के लिए पहले दिन 477 लोगों ने किया नामांकन
बीकेटी के निर्वाचन अधिकारी ओपी मिश्रा ने बताया कि पहले दिन नामांकन केंद्र पर प्रधान पद के लिए 477, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के लिए 445 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 248 लोगों ने नामांकन किया. राजधानी लखनऊ के बीकेटी विकासखंड मुख्यालय पर बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे लोगों ने नामांकन पत्र जमा किए. पहले दिन पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर नामांकन में हिस्सेदारी की. नामांकन करने वालों में युवक और युवतियां भी शामिल रहीं.