लखनऊः स्वास्थ्य विभाग के इंदिरानगर ट्रेनिंग सेंटर में नए सीएमओ का प्रशिक्षण शुरू हुआ. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण के कठिन दौर से गुजर रहा है. वहीं अगर यूपी की बात की जाए तो वो बड़ी आबादी वाला प्रदेश है. ऐसे में यहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना एक चुनौती पूर्ण काम है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए सीएमओ को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा. उन्हें दायित्वों को बेहतर ढंग से निभाना होगा. विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताई है. ऐसे में इसको लेकर अलर्ट रहें. बच्चों के आईसीयू तैयार रखें.