उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए सीएमओ की ट्रेनिंग में मंत्री ने तीसरी लहर को लेकर किया अलर्ट - नए सीएमओ की ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में नए सीएमओ की तैनाती की गई है. ऐसे में उन्हें प्रशासनिक कार्यों के लिए ट्रेनिंग दी गई. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न जिलों से आये मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कोराना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर अलर्ट किया है.

मंत्री ने तीसरी लहर को लेकर किया अलर्ट
मंत्री ने तीसरी लहर को लेकर किया अलर्ट

By

Published : Jul 23, 2021, 10:06 PM IST

लखनऊः स्वास्थ्य विभाग के इंदिरानगर ट्रेनिंग सेंटर में नए सीएमओ का प्रशिक्षण शुरू हुआ. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण के कठिन दौर से गुजर रहा है. वहीं अगर यूपी की बात की जाए तो वो बड़ी आबादी वाला प्रदेश है. ऐसे में यहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना एक चुनौती पूर्ण काम है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नए सीएमओ को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा. उन्हें दायित्वों को बेहतर ढंग से निभाना होगा. विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका जताई है. ऐसे में इसको लेकर अलर्ट रहें. बच्चों के आईसीयू तैयार रखें.

नए सीएमओ की ट्रेनिंग

इसे भी पढ़ें- अब प्रेग्नेंट महिलाओं को नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल, घर पर ही सुन सकेंगे गर्भ में पल रहे शिशु की धड़कन

मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि चिकित्सकीय और प्रशासनिक कार्य अलग-अलग हैं. ऐसे में तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण के सभी सत्र में हिस्सा लें. कार्यक्रम में 42 जिलों के सीएमओ मौजूद रहें. निदेशक प्रशासन राजा गणपति ने महानिदेशक स्वास्थ्य डीएस नेगी, सचिव रवीन्द्र और संयुक्त निदेशक विकासेन्दु अग्रवाल भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- प्रेम की सनक में पूरे परिवार की हत्या करने वाली शबनम को फांसी न देने की राज्यपाल से गुहार, ये है दलील

ABOUT THE AUTHOR

...view details