उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 142 माननीयों ने डाले वोट...11 रहे मतदान से दूर

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में शनिवार को लखनऊ में कुल 142 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. 11 मतदाता मतदान से दूर रहे.

लखनऊ में 142 माननीयों ने डाले वोट
लखनऊ में 142 माननीयों ने डाले वोट

By

Published : Apr 9, 2022, 5:16 PM IST

लखनऊःलखनऊ-उन्नाव विधान परिषद सीट का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया. 12 साल बाद इस विधान परिषद सीट पर चुनाव हुआ है. लखनऊ के नगर निगम मतदान केंद्र पर कुल 153 मतदाताओं को मत का प्रयोग करना था. इस बार 142 मतदाता ही वोट डालने आए. 11 मतदाताओं ने मतदान से दूरी बनाए रखी. 142 मतदाताओं में लखनऊ के विधायक, राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री और एमएलसी के साथ ही तमाम पार्षद भी शामिल रहे.





लखनऊ-उन्नाव विधान परिषद की सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रामचंद्र प्रधान और समाजवादी पार्टी की तरफ से सुनील सिंह साजन में टक्कर है. शनिवार को दोनों ही प्रत्याशियों की किस्मत मतदाताओं ने अपने वोट के जरिए लिख दी.

लखनऊ के नगर निगम मतदान केंद्र पर राज्यसभा सांसद बृजलाल, मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया के अलावा पार्टी के बख्शी का तालाब से विधायक योगेश शुक्ला, सरोजिनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह, लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन, लखनऊ उत्तर से विधायक डॉक्टर नीरज वोरा, मलिहाबाद से विधायक जय देवी रावत, मोहनलालगंज से विधायक अमरेश रावत, मध्य विधानसभा सीट से विधायक रविदास मेहरोत्रा, पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक अरमान खान ने अपने मत का प्रयोग किया.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व विधान परिषद सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह ने पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा ने भी अपना मत डाला.

ये भी पढ़ेंः यूपी विधान परिषद चुनाव 2022ः दोपहर दो बजे तक 90 फ़ीसदी मतदान, गाजीपुर में 94% से ज्यादा मतदान...





देश के रक्षा मंत्री और लख़नऊ लोकसभा सीट से सांसद राजनाथ सिंह वोट डालने लखनऊ नहीं पहुंच सके लेकिन उनका वोट प्रतिनिधि के जरिए पड़ा. इसी तरह उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मतदान करने नहीं पहुंचे, लेकिन उनका भी वोट नगर निगम मतदान केंद्र पर बैलेट के जरिए प्रतिनिधि ने डाला.





ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप





ABOUT THE AUTHOR

...view details