लखनऊःलखनऊ-उन्नाव विधान परिषद सीट का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया. 12 साल बाद इस विधान परिषद सीट पर चुनाव हुआ है. लखनऊ के नगर निगम मतदान केंद्र पर कुल 153 मतदाताओं को मत का प्रयोग करना था. इस बार 142 मतदाता ही वोट डालने आए. 11 मतदाताओं ने मतदान से दूरी बनाए रखी. 142 मतदाताओं में लखनऊ के विधायक, राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री और एमएलसी के साथ ही तमाम पार्षद भी शामिल रहे.
लखनऊ-उन्नाव विधान परिषद की सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रामचंद्र प्रधान और समाजवादी पार्टी की तरफ से सुनील सिंह साजन में टक्कर है. शनिवार को दोनों ही प्रत्याशियों की किस्मत मतदाताओं ने अपने वोट के जरिए लिख दी.
लखनऊ के नगर निगम मतदान केंद्र पर राज्यसभा सांसद बृजलाल, मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया के अलावा पार्टी के बख्शी का तालाब से विधायक योगेश शुक्ला, सरोजिनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह, लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन, लखनऊ उत्तर से विधायक डॉक्टर नीरज वोरा, मलिहाबाद से विधायक जय देवी रावत, मोहनलालगंज से विधायक अमरेश रावत, मध्य विधानसभा सीट से विधायक रविदास मेहरोत्रा, पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक अरमान खान ने अपने मत का प्रयोग किया.