हैदराबादः बीजेपी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए आजगमढ़ सीट से दिनेश लाल यादव निरहुआ और रामपुर सीट से घनश्याम लोधी के नाम घोषित किया है. बीजेपी ने अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई आजमगढ़ सीट पर दूसरी बार निरहुआ पर दांव खेला है.
दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ पर बीजेपी ने दूसरी बार ऐसे ही दांव नहीं खेला है. इसके पीछे पार्टी की सोची-समझी रणनीति है. बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के खिलाफ निरहुआ को उतारा था. उस चुनाव में अखिलेश यादव को 6,21,578 वोट मिले थे. वहीं, निरहुआ को 3,61,704 वोट मिले थे. हालांकि अखिलेश वह चुनाव बड़े अंतर से जीते थे लेकिन निरहुआ भी काफी वोट पाने में कामयाब हुए थे. अब बीजेपी का मानना है कि अगर दोबारा निरहुआ को मौका दिया गया तो वह जरूर इस सीट पर बीजेपी का परचम लहरा सकते हैं. पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि युवा वोटों के साथ ही बड़ा वोट बैंक पार्टी के साथ पिछले चुनाव में था. अब जबकि दूसरी बार योगी सरकार सत्ता में आई है तो काफी वोट बैंक और पार्टी के साथ जुड़ सकता है. योगी सरकार की अच्छी छवि इसकी वजह मानी जा रही है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि अखिलेश के सीट छोड़ने के बाद डिंपल यादव इस सीट से चुनाव लड़ सकती थीं लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी. ऐसे में निरहुआ की जीत को लेकर पार्टी की उम्मीदें और बढ़ गईं हैं.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा उपचुनाव: आजमगढ़ से बीजेपी ने फिर 'निरहुआ' को उतारा, रामपुर सीट से घनश्याम लोधी