लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी में बीते करीब दो महीने में दूसरे दलों के 300 से अधिक लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा का दावा है कि 122 और नेता भाजपा ज्वाइन करना चाहते थे लेकिन जिलों से आई उनकी रिपोर्ट के बाद पार्टी ने उन्हें मना कर दिया. भाजपा के मुताबिक 300 लोगों में महज पांच से छह लोगों को ही टिकट दिए गए हैं. हालांकि भाजपा का यह दावा कुछ कमजोर नजर आता है. दूसरे दलों से आए लोगों को अधिक टिकट दिए गए हैं यह बात प्रमाणित है. भाजपा और सहयोगी दल मिला लिए जाए तो ऐसे करीब 10 प्रत्याशियों के नाम सामने आते हैं जो दूसरे दलों से आए थे और उनको टिकट मिले हैं.
भारतीय जनता पार्टी ने करीब 2 महीने पहले ज्वाइनिंग कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी में अध्यक्ष पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई को बनाया गया था. उनके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी कमेटी में शामिल किए गए थे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी में लगातार ज्वाइनिंग का सिलसिला जारी है. कई बड़े नेताओं समेत कई अन्य नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया.