लखनऊः उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 22,000 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने मार्च निकालकर मांग उठाई. अभ्यर्थियों की मांग है कि 69000 शिक्षक भर्ती में ही रिक्त 22000 सीटें जोड़ दी जाएं. जिससे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हो सके. बीते पांच महीनों से ये अभ्यर्थी लखनऊ में इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने निशातगंज रोड को जाम करने की कोशिश की. मौके पर पुलिस मौजूद थी. पुलिस के सामने अभ्यर्थियों ने सड़क किनारे बने फुटपाथ पर बैठकर भी विरोध प्रदर्शन किया.
आंदोलनरत अभ्यर्थियों का कहना है कि योगी सरकार ने खुले मंच से कहा था कि उत्तर प्रदेश में योग्य अभ्यर्थी नहीं हैं. आंदोलनकारियों ने कहा कि हम सभी योग्य अभ्यर्थी हैं. सरकार हमारी मांगें मानें और भर्ती करें.