उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुजीत पांडे हत्याकांडः कानून मंत्री पुलिस से बोले, 24 घंटे में पकड़ो अपराधी को

उत्तर प्रदेश की राजधानी में बदमाशों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. रविवार को उन्होंने मोहनलालगंज के व्यापार मंडल अध्यक्ष, पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के पति सुजीत पांडे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. उनकी शवयात्रा में पहुंचे बृजेश पाठक ने पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाए.

सुजीत पांडे की शव यात्रा निकाली
सुजीत पांडे की शव यात्रा निकाली

By

Published : Dec 21, 2020, 1:11 PM IST

लखनऊःजिले में मोहनलालगंज कोतवाली में रविवार शाम दिल-दहलाने वाली घटना हुई. मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. सोमवार सुबह स्थानीय लोग व व्यापारियों ने मृतक व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडे की शवयात्रा निकाली. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. शवयात्रा में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी पहुंचे. उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया जाए.

सुजीत पांडे हत्याकांडः

बाइक सवारों ने मारी थी गोली
सुजीत पांडे रविवार शाम अपने भट्ठे से निकलकर कार में बैठ रहे थे. तभी कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. फायरिंग कर रहे बदमाश बाइक पर भाग निकले. सुजीत पांडे को परिचितों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.

सुजीत पांडे की शव यात्रा निकाली

व्यापार मंडल के थे अध्यक्ष
सुजीत पांडे मोहनलालगंज के ही व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान भी थे. वर्तमान में उनकी पत्नी प्रधान हैं. उनकी सरेआम हत्या से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. वहीं, सोमवार सुबह व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने मृतक सुजीत पांडे की शव यात्रा निकाली. इसमें तमाम लोग मौजूद रहे. वहीं शवयात्रा में सपा विधायक अंबरीष सिंह पुष्कर, भाजपा सांसद कौशल किशोर व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी शामिल हुए.

पहुंचे कानून मंत्री
उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक भी शवयात्रा में पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि मृतक व्यापार मंडल सुजीत पांडे से उनके घरेलू संबंध थे. वह भी इस हत्या से स्तब्ध हैं. वहीं बृजेश पाठक ने यह आश्वासन भी दिया कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. वहीं अपराधियों को पकड़कर यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे और जिन लोगों ने भी इस अपराध को अंजाम दिया है उनके लिए फांसी की सजा की मांग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details