लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की गुरुवार को रूटीन बैठक आयोजित हुई. इसमें चेयरमैन के साथ तीन अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में प्रदेशभर से आए वक्फ मामलों से जुड़े लोगों और फरियादियों की सुनवाई हुई. चेयरमैन अली जैदी ने बताया कि बोर्ड के दो सदस्यों को भ्रष्टाचार को आरोप में जांच के उपरांत र्स्वसम्मति से कमेटी से हटा दिया गया है. मीटिंग में समस्त मामले तौलियत के संबंध से जुड़े थे जिन पर बोर्ड ने निर्णय लिया है.
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने गुरुवार की रूटिंग बैठक को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि आज हमारे पास 75 मामले आए, जिसमें कई मामलों पर कार्रवाई हुई. वहीं, कुछ मामलों में फैसलों को रिजर्व रखा गया है. उन्होंने कहा कि कुछ मामले ऐसे भी थे, जिसमें एप्लीकेंट ने और कागजों को पेश करने की बात कही है. वहीं, कुछ मामलों में बोर्ड फैसले पर पहुंच सका, इसलिए उनके निस्तारण अगली बैठक में होंगे. पिछले एक वर्ष के कार्यकाल के सवाल पर बोलते हुए अली जैदी ने कहा कि उन्होंने बीते दिनों मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वक्फ बोर्ड के एक साल के कामकाज की रिपोर्ट सौंप दी है. वहीं, जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने भी रिपोर्ट जारी होगी.