लखनऊ: पाकिस्तान की नापाक हरकतों के खिलाफ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ी तादाद में सिंधी समाज के लोगों और व्यापारियों ने मिलकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सिंधी समाज के लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर पर कालिख पोती. गुस्साए लोगों ने इमरान खान के पुतले को आग के हवाले कर दिया.
सिंधी समाज का पाक के खिलाफ प्रदर्शन, इमरान खान की फोटो पर पोती कालिख - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ में सिंधी समाज के लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने इमरान खान की फोटो पर कालिख पोती.
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तस्वीर पर पोती गई कालिख.
पाकिस्तान के खिलाफ किया गुस्से का इजहार
- लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर सिंधी समाज के लोगों और व्यापारियों ने मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- इमरान खान की तस्वीर पर लोगों ने कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया.
- पाकिस्तान के सिंध के हिंदुओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ भी लोगों ने प्रदर्शन भी किया.
- प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि पाकिस्तान के सिंध में जो जघन्य कांड हुआ है, उससे हमारे समाज में काफी रोष है.
- इसके विरोध में हम लोग यहां पर इकट्ठे हुए हैं.
- पाकिस्तान में तोड़े गए स्कूल और धार्मिक स्थलों की हम कड़ी निंदा करते हैं.