लखनऊ: मौलाना कल्बे सादिक ने किया ऐलान, 25 मई को होगी ईद उल फितर
राजधानी लखनऊ में रविवार को मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक ने बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि इस बार ईद उल फितर 25 मई को मनाया जाएगा. साथ ही मौलाना ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में ही सादगी से ईद मनाएं और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं.
लखनऊ:मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व ईद उल फितर को लेकर वरिष्ठ इस्लामिक स्कॉलर मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक ने बड़ा ऐलान किया है. रविवार को मौलाना ने ईद की तारीख का ऐलान किया. साथ ही घोषणा की है कि इस वर्ष हिंदुस्तान में ईद का पर्व 25 मई को मनाया जाएगा. मौलाना ने सभी से सादगी से इस वर्ष त्यौहार मनाने की अपील भी की है.
25 मई को ईद का पर्व मनाए जाने का ऐलान
मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक ने रविवार को मीडिया में बयान जारी किया. उन्होंने बताया कि ईद 25 मई को होगी. साथ ही कहा इस बार ईद सादगी से मनाएं, ईद में जो पैसा कपड़ा और अन्य सामान पर खर्च करते हैं, इस बार उस पैसे को गरीबों, जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों की मदद के लिए खर्च करें. मौलाना ने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. अपने घरों में ईद की खुशियां मनाएं. मुल्क और पूरी दुनिया से इस कोरोना वायरस से जल्द से जल्द निजात मिले इसके लिए खास दुआ करें.
रमजान और ईद के दिन की घोषणा
मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक एशिया के बड़े शिया स्कॉलर माने जाते हैं, जिनके बड़ी तादाद में मानने वाले भी मौजूद हैं. मौलाना कल्बे सादिक चांद दिखने से कई दिन पहले ही रमजान और ईद के दिन की घोषणा कर देते हैं. कल्बे सादिक ने इस साल 25 मई को ईद का पर्व मनाए जाने का ऐलान किया है.