लखनऊ : आशियाना थाना क्षेत्र भदरूख की रहने वाली 10 वर्षीय कक्षा 6 की छात्रा ने घर के बाथरूम में जान देने की कोशिश की थी. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसने खुदकुशी क्यों की, इसके कारणों की पुलिस पड़ताल कर रही है. फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बताते हैं कि छात्रा ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था. जिसके बाद उसकी भाभी ने शोर मचाया. जिसके बाद भाइयों ने आनन-फानन में उसे लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया.
आशियाना पुलिस के मुताबिक पिता की मौत के बाद से अपनी 10 वर्षीय बहन का पालन-पोषण दोनों भाई ही करते थे. बहन पास के ही स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ती थी. शुक्रवार शाम जब वह स्कूल से लौटी तो सीधे अपने कमरे की तरफ चली गई. काफी देर तक उसकी जब कोई आवाज नहीं सुनाई दी तो परिजनों ने उसे पुकारा. कोई जवाब न मिलने पर छात्रा की भाभी बाथरूम के पास गई और खटखटाया. बाथरूम अंदर से बंद था और कोई आवाज भी नहीं आ रही थी. उसने शोर मचाया तो छात्रा के दोनों भाई आ गए और दरवाजे की सिटकनी तोड़कर छात्रा को बाहर निकाला.