उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बीकेटी सीएचसी में मिला कोरोना संक्रमित, अस्पताल सील - बीकेटी सीएचसी सील

राजधानी लखनऊ में बीकेटी सीएचसी से कोरोना संक्रमित का एक मामला सामने आया है, जिसके बाद बीकेटी सीएचसी को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है. साथ ही वहां काम कर रहे सभी कार्यरत चिकित्सा, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को क्वांरनटाइन किया गया है.

बीकेटी सीएचसी
बीकेटी सीएचसी किया गया सील.

By

Published : Apr 23, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 3:27 PM IST

लखनऊ: जिले के बीकेटी सीएचसी में तैनात लैब टेक्नीशियन को कोरोना संक्रमित पाया गया, जिलके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बीकेटी सीएचसी को सील करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यहां पर कार्यरत सभी स्टाफ को क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है.

बीकेटी सीएचसी को किया गया सील
केजीएमयू की तरफ से जीसीआरजी के कोरोना वायरस में तैनात लैब टेक्नीशियन को कोरोना वायरस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लैब टेक्नीशियन को आइसोलेट किया गया है. लैब टेक्नीशियन बीकेटी सीएचसी पर उसकी पोस्टिंग है, तो लिहाजा बीकेटी सीएससी को भी अब स्वास्थ विभाग द्वारा सील कर दिया गया है.

वहीं यहां पर काम कर रहे चिकित्सा, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को क्वांरनटाइन रहने के लिए कहा गया है. यह आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की तरफ से भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकेटी को दिया गया है, जिसके बाद सीएचसी सील कर दी गई है और बीकेटी सीएचसी में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. बीकेटी सीएचसी अगले आदेश तक के लिए सील रहेगा.

Last Updated : Apr 23, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details