लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने उपचुनाव में धांधली और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे. इसके बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए अखिलेश यादव को हार की हताशा में ऐसी बात कहने की बात कही है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव पहले ईवीएम पर सवाल उठा चुके हैं. वह हारने की संभावना देख रहे हैं. उपचुनाव में इसलिए भविष्य की बात कर रहे हैं. वह जानते हैं उपचुनाव में उनका सफाया हो जाएगा. अखिलेश की आदत है कि जब भी चुनाव होते हैं, वह सरकारी व्यवस्था पर आरोप लगाते हैं, जिससे हार होने पर उन्हें कुछ कहने के लिए मिल जाए.