उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा का पलटवार, कहा- उपचुनाव हारने के डर से हताश हैं अखिलेश यादव - by-election in up

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर सवाल उठाए थे. इसी को लेकर भाजपा ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है.

भाजपा प्रवक्ता डॉ. मनोज मिश्रा.

By

Published : Oct 6, 2019, 7:31 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया है. अखिलेश यादव ने उपचुनाव में धांधली और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे. इसके बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए अखिलेश यादव को हार की हताशा में ऐसी बात कहने की बात कही है.

ईटीवी भारत से बात करते भाजपा प्रवक्ता.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव पहले ईवीएम पर सवाल उठा चुके हैं. वह हारने की संभावना देख रहे हैं. उपचुनाव में इसलिए भविष्य की बात कर रहे हैं. वह जानते हैं उपचुनाव में उनका सफाया हो जाएगा. अखिलेश की आदत है कि जब भी चुनाव होते हैं, वह सरकारी व्यवस्था पर आरोप लगाते हैं, जिससे हार होने पर उन्हें कुछ कहने के लिए मिल जाए.

ये भी पढ़ें- कन्नौज: सपा कार्यकर्ताओं ने 20 रुपये किलो में बेचा 'समाजवादी प्याज'

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर सवाल उठाए और रामपुर के जिला प्रशासन को हटाए जाने की मांग थी. मांग पूरी न होने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए अखिलेश पर हमला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details