उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ग्राम प्रधान को मारपीट कर घर से भगाया, सास, ननद और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोतवाली काकोरी क्षेत्र के जलियामऊ गांव की ग्राम प्रधान के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की और उसे घर से भगा दिया. महिला ग्राम प्रधान (female village head) की तहरीर के बाद पुलिस ने उसकी सास, ननद और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

म

By

Published : Dec 26, 2022, 7:36 AM IST

लखनऊ : जिले की एक महिला ग्राम प्रधान ने अपनी सास, ननद और जेठ पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामला लखनऊ के काकोरी कोतवाली (Kakori Kotwali) क्षेत्र के एक गांव का है. महिला ग्राम प्रधान का आरोप है कि पहले ससुरालवालों (in-laws) ने मिलकर पिटाई करने के बाद उसे घर से भगा दिया. महिला प्रधान को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार पीड़िता अनीता पत्नी राहुल गौतम निवासी ग्राम जलियामऊ कोतवाली काकोरी (Village Jalliyamau Kotwali Kakori) लखनऊ ने 29 नवंबर को थाने पर शिकायत की थी. महिला का आरोप है कि सात दिन पहले उसकी सास बिट्टू उर्फ नैनो वह ननंद सुपरबेन व जेठ सरोज ने उसको बेवजह गालियां दीं. बाद में लात-घूसों, डंडों और धारदार हथियार से मारा पीटा. पिटाई के बाद घर से भगा दिया. मारने पीटने से उसके शरीर में काफी छोटे आ गई हैं. इसके बाद चार दिन से वह अपने मायके सरोसा में रह रही है. उसको अपने ससुरालवालों से जान माल का खतरा है. इस मामले में 25 दिसंबर को महिला ग्राम प्रधान के ससुरालीजनों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

काकोरी थाना प्रभारी रामेश्वर कुमार (Kakori police station in-charge Rameshwar Kumar) ने बताया कि पीड़िता अनीता ग्राम जलियामऊ (Village Jalliyamau) की मौजूदा ग्राम प्रधान है. अनीता का आरोप है कि उसके ससुरालवालों (in-laws) ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की और से घर से भगा दिया है. शिकायत के बाद तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : फर्जी प्लेसमेंट सेंटर के सहारे बेरोजगारों को ठगने वाले तीन गिरफ्तार, डाटा लेकर करते थे जालसाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details