लखनऊ :काकोरी में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वारकर युवक की हत्या कर दी. हत्यारों ने युवक के पेट व चेहरे पर भी वार किए. वारदात के बाद बदमाशों ने खून से लथपथ शव को गांव के बाहर एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बंद कर दिया. इसके बाद बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए. वारदात शुक्रवार की है. शनिवार की शाम को घटना की जानकारी हो पाई. मौके से एक बाइक और मोबाइल मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि दोना निवासी अमित गौतम उर्फ महाकाल (32) शुक्रवार को घर से निकला था. वह उधारी के रुपये लेने के लिए निकला था. वह वीडियोग्राफी करता था. देर शाम तक वह वापस घर नहीं आया तो इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शनिवार को पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली थी. शनिवार की शाम को गांव के बाहर भैंस चरा रहे ग्रामीणों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑफिस के कमरे का ताला तोड़ कर देखा तो अमित का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था. शव को छुपाने के लिए उसे सीमेंट की खाली बोरिया से ढंक दिया गया था. बाहर से ताला भी लगा था. सूचना पर ग्रामीण व परिजन एकत्र हो गए. मौके से 6 से अधिक बीयर के केन भी मिले.