उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काकोरी में हथियार से वारकर युवक की हत्या, प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में मिला शव - धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या

लखनऊ के काकोरी में एक युवक की हत्या कर दी गई. वारदात के बाद शव को प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बंदकर बाहर से ताला लगाकर हमलावर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

काकोरी में हथियार से वारकर युवक की हत्या
काकोरी में हथियार से वारकर युवक की हत्या

By

Published : May 21, 2023, 10:03 AM IST

Updated : May 21, 2023, 1:02 PM IST

लखनऊ :काकोरी में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से वारकर युवक की हत्या कर दी. हत्यारों ने युवक के पेट व चेहरे पर भी वार किए. वारदात के बाद बदमाशों ने खून से लथपथ शव को गांव के बाहर एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बंद कर दिया. इसके बाद बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए. वारदात शुक्रवार की है. शनिवार की शाम को घटना की जानकारी हो पाई. मौके से एक बाइक और मोबाइल मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी विजय कुमार यादव ने बताया कि दोना निवासी अमित गौतम उर्फ महाकाल (32) शुक्रवार को घर से निकला था. वह उधारी के रुपये लेने के लिए निकला था. वह वीडियोग्राफी करता था. देर शाम तक वह वापस घर नहीं आया तो इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शनिवार को पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली थी. शनिवार की शाम को गांव के बाहर भैंस चरा रहे ग्रामीणों ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑफिस के कमरे का ताला तोड़ कर देखा तो अमित का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था. शव को छुपाने के लिए उसे सीमेंट की खाली बोरिया से ढंक दिया गया था. बाहर से ताला भी लगा था. सूचना पर ग्रामीण व परिजन एकत्र हो गए. मौके से 6 से अधिक बीयर के केन भी मिले.

प्रॉपर्टी डीलर कंपनी के सीएमडी उमेंद्र सिंह ने बताया कि ऑफिस बंद रहता था. कंपनी के लड़के बाहर से ही ग्राहकों को प्लॉट दिखा कर लौट जाते थे. वहीं मृतक के पिता छोटे लाल ने बताया कि 14 मई को बेटी लक्ष्मी की शादी हुई थी. विदाई बीती 19 मई को हुई. अमित विदाई होने से पहले ही दोपहर में पत्नी सोनी गौतम से पांच सौ रुपए लेकर बाइक से घर से निकल गया था. बताया था कि उधारी के पैसे लेने जा रहा है. अमित के परिवार में पत्नी सोनी गौतम, एक बेटी श्रेया व बेटा शिवांश हैं. पुलिस कई एंगल पर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में बिजली के खंभे पर चढ़कर नशेड़ी युवक ने किया हंगामा, पुलिस के फूले हाथ पांव

Last Updated : May 21, 2023, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details