लखनऊःउत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव में लोगों तक मजबूती से पकड़ बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर फोकस कर रही है. इस रणनीति के चलते अब तो टिकट के दावेदारों के लिए भी सोशल मीडिया पर उपस्थिति का मजबूत आधार होना जरूरी बन गया है. ऐसे में ETV Bharatने जब सोशल मीडिया पर पार्टी के नेताओं की सक्रियता का जायजा लिया तो इनमें कई हैरान करने वाले नतीजे सामने आए.
टिकट पाने में फाॅलोवर्स का बड़ा रोल:इस समय यूपी में 34 वर्षीय कांग्रेसी नेता इमरान प्रतापगढ़ी का नाम चर्चा में है. दरअसल, उन्हें हाल ही में महाराष्ट्र से राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया गया है. दावेदारी जीतने पर अंदरखाने कांग्रेस के चयन पर सवाल खड़े हो गए हैं. लेकिन, कांग्रेस के नेता चाहें जितने भी सवाल क्यों न उठाएं लेकिन, सोशल मीडिया के मामले में इमरान प्रतापगढ़ी की लोकप्रियता प्रदेश के किसी भी दूसरे कद्दावर नेता से ज्यादा ही है. माना जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए युवाओं तक उनकी मजबूत पकड़ ही उन्हें राज्यसभा का प्रत्याशी बनाने में सहायक साबित हुई है.
जमीन पर बड़े नेता पर सोशल मीडिया पर छोटे:इस समय यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल @incuttarpradeshके फॉलोवर्स की संख्या पांच लाख (535.1k) से भी अधिक है. यह संख्या पार्टी के कुछ बडे नेता जैसे इमरान प्रतापगढ़ी और आचार्य प्रमोद कृष्णन के मुकाबले आधी ही है. कांग्रेस के कई सोशल मीडिया अकाउंट तो ऐसे हैं, जिनसे नियमित रूप से सूचनाएं तक जारी नहीं होती हैं. वहीं, कांग्रेस के कई ऐसे नेता हैं जो जमीन पर भले ही नहीं दिखते हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वहीं, कुछ ऐसे नेता भी हैें जिनके सोशल मीडिया पर फॉलोवर भले ही नहीं हैं, लेकिन उनकी जमीन सबसे मजबूत है.
यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट की स्थिति
1. उत्तर प्रदेश कांग्रेस का आधिकारिक टि्वटर हैंडल @incuttarpradesh को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या पांच लाख (535.1k) से भी अधिक है. यह संख्या पार्टी के अपने ही कई नेताओं से काफी कम है.
2. उत्तर प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया सेल के पास यह जिम्मेदारी है कि वह सोशल मीडिया पर पार्टी की मौजूदगी दर्ज कराएं. उसके अपने टि्वटर हैंडल @socialmediaupcc के कुल फॉलोवर 6225 हैं. इस अकाउंट से दिनभर में एक या दो ट्वीट ही होते हैं. जबकि, इस अकाउंट को बाकी सभी अकाउंट से ज्यादा सक्रिय होना चाहिए.
3. यूपी बेस्ट यूथ कांग्रेस के टि्वटर हैंडल @iyc_upwest के कुल फॉलोवरों की संख्या बीस हजार (20.8K) से अधिक है. इसी तरह यूपी ईस्ट @iyc_upeast के फॉलोवरों की संख्या 14.5 हजार है.