लखनऊ: विधानसभा में बजट सत्र के दौरान तबियत खराब होने के बाद विधायक सुभाष पासी को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. सपा विधायक सुभाष पासी की हालत में जल्द ही सुधार देखने को मिल सकता है. साथ ही उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी भी मिल जाएगी.
ट्रॉमा सेंटर में भर्ती सपा विधायक सुभाष पासी की हालत में सुधार - समाजवादी पार्टी
विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सपा विधायक की तबियत खराब होने के बाद उन्हें केजीएमयू में भर्ती कराया गया. फिलहाल सुभाष पासी की तबियत में काफी सुधार है. जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
सपा विधायक सुभाष पासी
विधानसभा सभा मे बजट सत्र के दौरान सपा विधायक सुभाष पासी नारेबाजी के दौरान गश्त खाकर गिर गए. इसके बाद उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. जहां उनकी हालत में काफी सुधार है. वहीं उनकी तबियत खराब होने के बाद राज्यपाल खुद उनका हाल जानने ट्रामा सेंटर गए थे. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष को धन्यवाद कहा.