लखनऊ: बस स्टेशन पर दूरदराज से आने वाले यात्रियों को पानी तक की सुविधा परिवहन निगम उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. राजधानी के कैसरबाग वातानुकूलित बस स्टेशन पर चिलचिलाती गर्मी में भी यात्रियों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है. यही हाल चारबाग बस स्टेशन का है. जब राजधानी के बस स्टेशन का ऐसा हाल है तो प्रदेश के अन्य बस स्टेशनों का हाल क्या होगा, इसका अंदाजा लगाना जरा भी मुश्किल नहीं है.
यात्रियों को नहीं मिल रहा ठंडा पानी
- मई माह की शुरुआत हो गई है, ऐसे में बस स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों को सबसे पहले ठंडे पानी की जरूरत महसूस होती है.
- लेकिन राजधानी के कैसरबाग और चारबाग बस स्टेशन की बात की जाए तो यहां पर यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध ही नहीं है.
- कैसरबाग बस स्टेशन पर वाटर एटीएम लगा हुआ है जिस पर एक रुपए में एक लीटर सादा पानी और दो रुपए में एक लीटर ठंडा पानी मिलता था.
- लेकिन गर्मी में वाटर एटीएम भी खराब हो गया है और यहां पर यात्री ठगी का शिकार हो रहे हैं.
- दो रुपए में यात्रियों को एक लीटर सादा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.