उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगले पांच साल में लखनऊ के ऐतिहासिक स्थल होंगे स्थानांतरित! जानिये क्या होगा बदलाव

राजधानी में भीड़ वाली जगहों पर जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कवायद शुरू हो गई है. लखनऊ की अनेक ऐतिहासिक जगहों को शिफ्ट किये जाने की योजना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 5:57 PM IST

Updated : May 30, 2023, 11:07 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ :अगले पांच साल में लखनऊ के अनेक ऐतिहासिक स्थल इतिहास रह जाएंगे. उत्तर प्रदेश की विधानसभा से लेकर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय की जगह बदल जाएगी. अमीनाबाद का मशहूर दवा बाजार भी अपनी जगह पर नहीं रहेगा. कैसरबाग का बस अड्डा भी स्थानांतरित हो जाएगा. ऐसे ही अनेक स्थान अलग-अलग जगहों पर होंगे. यह सारी कवायद लखनऊ को जाम मुक्त करने के लिए हो रही है. माना जा रहा है कि लखनऊ अब बड़ा हो रहा है. ऐसे में बढ़ती आबादी के लिहाज से जहां भीड़ जमा होती है वह स्थल शहर के बाहर होने चाहिए.

लखनऊ को जाम मुक्त करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश की नई विधानसभा के लिए चक गजरिया सिटी में स्थान की निशानदेही कर ली गई है. चालू वित्त वर्ष में सरकार ने ₹50 करोड़ का बजट भी नई विधानसभा के लिए प्रस्तावित किया. इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट देते रहते हैं. उन्होंने बताया है कि 'निश्चित तौर पर सरकार की इच्छा है कि नई विधानसभा का भवन बनाया जाए. यहां काम निकट भविष्य में शुरू हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के हजरतगंज स्थित मुख्यालय के लिए भूमि जियामऊ में प्रस्तावित है. हजरतगंज में भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में स्थान दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है. सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है.'

कैसरबाग बस अड्डा

कैसरबाग बस अड्डा उस वक्त बना था जब यह जिला मुख्यालय हुआ करता था. डीएम दफ्तर सिविल अस्पताल था, मगर अब यहां पर भीड़ बहुत अधिक बढ़ चुकी है. इसलिए कैसरबाग के अवध बस डिपो को जानकीपुरम ले जाने की तैयारी है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके लिए जमीन भी रोडवेज को दे दी है. वेलनेस सिटी सुल्तानपुर रोड पर बनाई जानी है. इस सिटी में अमीनाबाद की मेडिसिन मार्केट को स्थानांतरित करने की तैयारी की जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'इस संबंध में आयुक्त डॉ रोशन जैकब की ओर से आदेश हो चुका है. केवल मेडिसिन सिटी ही नहीं कई अन्य थोक बाजार भी नई काॅलोनियों में स्थापित किए जाएंगे.'

भाजपा मुख्यालय

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने इस बारे में बताया कि 'आवश्यकता आविष्कार की जननी है. जिस तरह से जरूरत बढ़ती है उसी तरह से स्थान परिवर्तन की भी आवश्यकता होती है. विधानसभा हो या अन्य विशेष स्थान जरूरत के हिसाब से इस में परिवर्तन जरूर किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर और मसूरी के स्वाद को मात दे रही मलिहाबादी लीची, बागवानों ने कही यह बात

Last Updated : May 30, 2023, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details