लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को प्रदेश कार्यालय में शुरू हो गई है. महत्वपूर्ण है कि इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी मौजूद होंगे. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में बैठक होगी. निकाय चुनाव की घोषणा से ठीक पहले होने वाली इस बैठक में पूरे प्रदेश में चुनाव अभियान पर वार्ता होगी. सूत्रों की मुताबिक, सभी संगठनात्मक जिलों में भारतीय जनता पार्टी एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त कर सकती है, जोकि जिला और महानगर के अध्यक्षों की कार्यप्रणाली पर नजर रखेगी. उनका फीडबैक यह पर्यवेक्षक प्रदेश संगठन को देंगे. आने वाले समय में जिला अध्यक्षों की सीट बदलनी है, ऐसे में पर्यवेक्षकों का फीडबैक महत्वपूर्ण होगा. साथ ही पदाधिकारियों में पहले से मौजूद रहे भाजपा नेताओं और नए पदाधिकारियों के बीच परिचय भी इसी बैठक के दौरान होगा.
गौरतलब है कि शाम तक निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. अधिसूचना जारी होने से पहले पिछड़े वर्ग के आरक्षण को लेकर अध्यादेश यूपी कैबिनेट की बैठक में अनुमोदित कराया जाएगा, जिसके बाद में संभवत उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग निकाय चुनाव की घोषणा कर देगा. भारतीय जनता पार्टी बुधवार को अपने कार्यालय पर अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने जा रही है. जिसकी तैयारी को लेकर प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को भी आयोजित की गई. इस दौरान बैठक के प्रमुख एजेंडा पर चर्चा की गई.