लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोमवार को राजधानी लखनऊ में एक गोपनीय बैठक हुई. इस महत्वपूर्ण गोपनीय बैठक में आरएसएस के सभी अनुषांगिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल मुख्य रूप से शामिल हुए.
आरएसएस के सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को केंद्र बिंदु में रखते हुए महत्वपूर्ण चर्चा की गई. वहीं सभी अनुषांगिक संगठनों को आपस में समन्वय व बेहतर तालमेल बनाते हुए मिशन 2022 पर फोकस करने को लेकर चर्चा की गई. सभी अनुषांगिक संगठनों जिनमें भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, किसान संघ, सहित कई संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों से कहा गया कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर हर स्तर पर तैयारी की जाए. विचारधारा को लेकर कहीं कोई समझौता नहीं होना है. दूसरे दलों से भाजपा में आने वाले लोगों को लेकर भी सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई. इसके साथ ही सरकार से लेकर संगठन के स्तर पर बेहतर तालमेल और समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया.
उच्च स्तरीय सूत्रों की मानें तो इस महत्वपूर्ण बैठक में सबसे कहा गया है कि संगठन व सरकार के स्तर पर जहां कुछ भी नाराजगी है या कार्यकर्ताओं के स्तर पर जहां जो काम होने बाकी है, उसे आपसी संवाद और उचित एक प्लेटफार्म के माध्यम से सामने रखा जाए. जिससे कहीं बाहर यह संदेश न जाए कि संघ परिवार के लोग आपस में एक नहीं हैं. धर्मांतरण और जनसंख्या नीति को लेकर राज्य सरकार द्वारा बनाए गए ड्राफ्ट को लेकर भी चर्चा हुई. कहा गया कि आरएसएस (RSS) की मंशा के अनुसार धर्मांतरण के खिलाफ जो सख्ती के साथ कार्रवाई होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई. ऐसे में इस कानून का अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जाए इसके अलावा जनसंख्या नीति को लेकर भी सख्त प्रावधान करने की बात कही गई है.