उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरएसएस की लखनऊ में महत्वपूर्ण बैठक, सरकार से लेकर संगठन के कामकाज पर होगा मंथन - लखनऊ की ख़बर

2022 के विधानसभा चुनाव से पहले जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से सक्रिय मोड पर नजर आ रही है. तमाम तरह के अभियान और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

आरएसएस की अहम बैठक
आरएसएस की अहम बैठक

By

Published : Aug 16, 2021, 3:53 PM IST

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी की सियासी जमीन तैयार करने और उसे सींचने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी पूरी तरह से मैदान में कूद चुका है. संघ की लखनऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल सहित कई वरिष्ठ प्रमुख लोग उपस्थित हैं. इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल सहित कई वरिष्ठ प्रमुख लोग उपस्थित हैं. इस बैठक को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है और राजधानी लखनऊ के कुर्सी रोड पर एक निजी संस्थान में बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक को पूरी तरह से आरएसएस, बीजेपी संगठन और सरकार के स्तर पर गोपनीय रखा गया है.

बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित कई मंत्रियों को भी बुलाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक में शामिल होंगे. संघ से जुड़े सूत्रों का दावा है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार से लेकर संगठन के कामकाज पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पैनी नजर बनाये हुए है. जहां जो कमियां हैं. उन्हें दुरुस्त करना है और बेहतर रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरना है.

मंत्रियों के परफॉर्मेंस को लेकर भी आरएसएस ने इस बैठक में मंत्रियों से परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी तलब की गई है. इसके अलावा सरकार और संगठन के स्तर पर कई स्तरों पर जो बेहतर समन्वय नहीं है, या संगठन के स्तर पर पिछले कुछ दिनों में जो फैसले हुए और उसको लेकर किरकिरी हुई उसको लेकर भी आरएसएस ने नाराजगी जताई है. इस महत्वपूर्ण बैठक में इस पर चर्चा भी होगी कि चुनाव से पहले फूंक-फूंक कर कदम उठाने हैं. कहीं कोई गड़बड़ी न होने पाए

पार्टी में किसे शामिल करना है या नहीं शामिल करना है. उसके बारे में पहले पता किया जाए. इसके अलावा संगठन के लोगों का मनोनयन हुआ तो कई ऐसे लोगों के नाम भी जारी किए गए जिनकी मौत हो गई थी. उसको लेकर भी आरएसएस ने नाराजगी जताई है. 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आरएसएस मंथन में जुटा हुआ है और उसी को लेकर ये महत्वपूर्ण बैठक हो रही है.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार बेटियों को दे रही 15 हजार,लाभ लेने के लिए 18 अगस्त तक कर लें ये काम

आरएसएस के स्तर पर चलने वाले सामाजित सरोकार से जुड़े अभियान और कार्यक्रमों को लेकर भी सरकार और संगठन के लोगों को दिशा निर्देश दिए जा सकते हैं. प्रचारकों से भी फीडबैक लेने का काम किया जाएगा. जिससे इस फीडबैक को सरकार और बीजेपी संगठन के लोगों को बताकर जहां जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जाए और चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हुआ जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details