लखनऊ: भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक आज शनिवार को यूपी भाजपा मुख्यालय पर बुलाई गई है. इस बैठक में उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा होगी और योगी सरकार के मंत्रियों को उपचुनाव क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी जाएगी. उनसे फीडबैक लेते हुए आगामी कार्ययोजना पर चर्चा होगी. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को लेकर भी मंत्रियों व अन्य पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगा जम्मू कश्मीर: भाजपा प्रदेश मंत्री
भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक
- बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.
- उपचुनाव सदस्यता अभियान संगठनात्मक चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे.
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल को लेकर भी कुछ फीडबैक लिया जा सकता है.
- इस पर अंतिम निर्णय भाजपा के केंद्रीय नेताओं द्वारा लिया जाएगा.
- उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर अक्टूबर महीने में प्रस्तावित हैं.
- ऐसे में भाजपा ने अभी से अपनी सारी तैयारियां तेज कर दी हैं.
- भाजपा ने इसके लिए संगठन स्तर पर सरकारी स्तर पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे.
- मंत्रियों की क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी.
इसे भी पढ़ें-भाजपा की बैठक में स्नातक निर्वाचन व सदस्यता अभियान पर हुआ मंथन
इन सभी लोगों से फीडबैक लिया जाएगा, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में संगठनात्मक चुनाव, सदस्यता अभियान और आगामी दिनों में होने वाले कामकाज को लेकर पार्टी नेता चर्चा करेंगे.